दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'छपाक' में तेजाब हमला पीड़िताएं भी शामिल

फिल्मकार मेघना गुलजार की रिलीज होने वाली अगली फिल्म 'छपाक' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के अलावा कुछ असल जिंदगी की तेजाब हमला पीड़िताएं भी शामिल हैं. यह फिल्म तेजाब हमला पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. आपको बता दें यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. राकेश भारती नामक एक लेखक ने दावा किया है कि फिल्म की कहानी उनके द्वारा लिखी गई है.

फिल्मकार मेघना गुलजार (Photo Credits: IANS)

फिल्मकार मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की रिलीज होने वाली अगली फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के अलावा कुछ असल जिंदगी की तेजाब हमला पीड़िताएं भी शामिल हैं. यह फिल्म तेजाब हमला पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. मेघना ने कहा कि, "असल जिंदगी की एसिड अटैक पीड़िताओं को फिल्म में शामिल करना जरूरी था, क्योंकि इसमें मालती और अमोल का किरदार भी है और अमोल एक एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) चलाता है, जहां पीड़िताएं व कार्यकर्ता अन्य पीड़िताओं की बेहतरी के लिए काम करते हैं."

उन्होंने कहा कि, "इस सिलसिले में, हमें इन पीड़िताओं के किरदारों को निभाने के लिए कलाकारों की जरूरत थी तो मैंने सोचा कि क्यों न आलोक दीक्षित के एनजीओ से वास्तविक पीड़िताओं को इन किरदारों को निभाने का मौका दिया जाए और वे सभी इसके लिए राजी हो गए, जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं." शीरोज और छांव फाउंडेशन की चार तेजाब हमला पीड़िताओं -रीतू, बाला, जीतू और कुंती- ने भी इस फिल्म में काम किया है.

Real acid attack victims.

यह भी पढ़ें: Chhapaak के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर फूट-फूटकर रोने लगीं दीपिका पादुकोण, देखें Photos

आपको बता दें यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. राकेश भारती नामक एक लेखक ने दावा किया है कि फिल्म की कहानी उनके द्वारा लिखी गई है. इसी मुद्दे को लेकर याचिकाकर्ता भारती ने बम्बई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कहा है कि एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म की कहानी के एक लेखक के रूप में उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए.

Share Now

\