Raksha Bandhan Song: बॉलीवुड के इन 5 गानों को अपनी Playlist में रख रक्षा बंधन के त्योहार को बनाए खास
रक्षा बंधन गाना

Raksha Bandhan Song: रक्षा बंधन का त्योहार पूरे जोश और खुशी के साथ मनाया जा रहा है. बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध उनसे सारी उम्र अपनी रक्षा और उनके लंबे उम्र की कामना करती हैं. बॉलीवुड फिल्मों में भी राखी के त्योहार को बड़े जोर शोर के साथ भुनाया जाता है. कई फिल्मों के अहम् सीन रक्षा बंधन के इर्द-गिर्द बुने हैं. जो दर्शकों के दिल को छू लेते हैं. तो वहीं दर्जनों गाने रक्षा बंधन पर सुनने को मिल जाते हैं. इन गानों को इंडस्ट्री के एक से बढ़कर गायकों ने गाया है. आज रक्षा बंधन के मौके पर तमाम फिल्मी गाने सुनने को मिल जाते हैं. ऐसे में हम आपको बॉलीवुड के 5 गानों के बारे में बताने जा रहें हैं. जिन्हें डाउनलोड करके आप भी इस त्योहार को ख़ास बना सकते हो.

गीत- मेरे भैया मेरे चंदा ( फिल्म- काजल (1965)

भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना (फिल्म छोटी बहन)

मेरी राखी का मतलब हैं प्यार भईया (फिल्म तिरंगा)

बहना ने भाई की कलाई से (फिल्म रेशम की डोरी)

फूलों का तारों का सबका कहना है( फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा)

तो ये हैं बॉलीवुड के वो खास गाने जो भाई बहन के बीच के प्यार को बेहद ही बखूबी से दिखाते हैं. ये गाने भले ही दशकों पहले आए हो लेकिन आज भी इनकी अपनी पहचान है और इनकी मिठास में जरा भी कमी नहीं आई है.