बाथटब में नहाते हुए राखी सावंत ने शेयर किया वीडियो, कहा- मेरे जाने से करण जौहर अपसेट
राखी सावंत (Photo Credits: Instagram)

Rakhi Sawant Sexy Video: ड्रामा क्वीन (Drama Queen) के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों फिल्मों में भले ही एक्टिव ना हो लेकिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से वो लोगों को बखूबी एंटरटेन करती रहती हैं. राखी सावंत अब एक बार फिर अपने नए पोस्ट से सुर्खियां बना रही हैं. दरअसल राखी अपने नए वीडियो में एक बाथटब में मौजूद हैं. जहां से वो अपने दिल का हाल अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. राखी के मुताबिक वो इस इंग्लैंड में जहां वहां सभी लोग उनसे बेहद प्यार करते हैं. फिर चाहे इंग्लैंड की रानी हो या उनके पड़ोसी.

इसके आगे राखी कहती हैं कि उन्हें मुंबई की बहुत याद आ रही है. शाहरुख, सलमान, अक्षय, विद्या बालन और राखी सावंत हर कोई उन्हें फोन करके उन्हें मिस कर रहा है. जैसे वो बॉलीवुड से चली गई हो. तो वहीं राखी कहती हैं मेरे इंग्लैंड आ जाने से करण जौहर बेहद अपसेट हैं क्योंकि मैं सबको छोड़कर चली गई हूं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि मैं वापस आ जाऊं और लोगों एंटरटेन करूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

हालांकि राखी सावंत का ये वीडियो देखने का बाद अब लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें हैं. वीडियो में राखी का लुक और उनकी बड़ी बड़ी बातें यूजर्स के गले नहीं उतर रही हैं. हर कोई राखी से यही कह रहा है कि झूठ थोड़ा कम बोले. आपको बता दे कि राखी ने हाल ही में एक NRI शख्स से शादी की है. हालांकि उन्होंने अभी तक उस शख्स का चेहरा सामने नहीं लाया है.