राजकुमार राव ने दर्शकों के मनोरंजन को बताया सबसे बड़ा पुरस्कार

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव फिर से अवार्डस अपने नाम करते जा रहे हैं. उनका कहना है कि अवार्ड्स उन्हें खास महसूस कराते हैं लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा पुरस्कार दर्शकों का मनोरंजन करना है...

अभिनेता राजकुमार राव (Photo Credit-Instagram)

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) फिर से अवार्डस अपने नाम करते जा रहे हैं. उनका कहना है कि अवार्ड्स उन्हें खास महसूस कराते हैं लेकिन उनके लिए सबसे बड़ा पुरस्कार दर्शकों का मनोरंजन करना है. अभी महज तीन महीने हुए हैं लेकिन पिछले साल की फिल्मों 'स्त्री' और 'ओमेर्टा' में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता को पहले ही जीक्यू स्टाइल एंड कल्चर अवार्डस और फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

राजकुमार ने एक बयान में कहा, "पिछले साल मैंने जो भी फिल्में की उसके हिसाब से पिछला साल काफी खास रहा, जिसने मुझे पर्दे पर विविध भूमिकाएं निभाने का भी अवसर दिया. इसी तरह, इस साल भी मैं विभिन्न दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन पाने के मामले में खुशकिस्मत हूं."

यह भी पढ़ें: वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच को लेकर राजकुमार राव ने जताई खुशी

उन्होंने कहा, "पुरस्कार आपको खास महसूस कराते हैं, लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ा रिवार्ड दर्शकों का मनोरंजन करना है. हमेशा प्यार और समर्थन देने के लिए मैं दर्शकों का आभारी हूं." फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के अभिनेता की झोली में 'मेड इन चाइना', 'मेंटल है क्या', 'तुर्रम खान' और 'इमली' जैसी फिल्में हैं.

Share Now

\