Pyaar Hai Toh Hai Review: दिल-दोस्ती के इर्द गिर्द घूमती 'प्यार है तो है' की कहानी करती है इम्प्रेस, करण हरिहरन की एक्टिंग में दिखा दम!

महान सिंगर हरिहरन के बेटे करण हरिहरन की यह (प्यार है तो है) डेब्यू फिल्म है, उस हिसाब से देखा जाए तो वे अपनी एक्टिंग से प्रभावित करते दिखे, ऐसा कहा जा सकता है कि बॉलीवुड में वे लंबी रेस क घोड़ा साबित हो सकते हैं.

Karan Hariharan (Photo Credits: Instagram)

Pyaar Hai Toh Hai Review: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हरिहरन के बेटे करण हरिहरन की डेब्यू फिल्म प्यार है तो है आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह एक रोमांटिक कहानी है, जिसमें दिल-दोस्ती के कई सारे भाव देखने मिलते हैं. फिल्म की कहानी मुकेश शर्मा ने लिखी है तो वहीं प्रदीप आरके चौधरी ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म में करण हरिहरन के अपोजिट पैनी कश्यप हैं. Lio Box Office Collection Day 1: थलापती विजय की 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन में किया 115 करोड़ से अधिक का कारोबार!

फिल्म की कहानी शुरु होती है अरमान (करण हरिहरन) और निम्मो (पैनी कश्यप) से ये दोनों बचपन के दोस्त हैं. पर अरमान के दिल में निम्मो के लिए दोस्ती से भी अधिक जगह है, अरमान निम्मो को प्यार करता है. वह उसे अपने दिल की फीलिंग सही मौके पर बताना चाहता है. पर उससे पहले निम्मो विकास (अभिषेक दुहन) के झूठे प्यार में फंस जाती है. जिसका अंजाम होता है बेहद ही भयानक. इसके बाद फिल्म में कई टर्न एंड ट्विस्ट देखने मिलते हैं. अब आपके मन में कई ऐसे सवाल उठ रहे होंगे कि अरमान का क्या होगा? अरमान को उसका प्यार मिलेगा या नहीं? तो यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

करण हरिहरन की यह डेब्यू फिल्म है, उस हिसाब से देखा जाए तो वे अपनी एक्टिंग से प्रभावित करते दिखे, ऐसा कहा जा सकता है कि बॉलीवुड में वे लंबी रेस क घोड़ा साबित हो सकते हैं. उनकी एक्टिंग में दमखम दिखा है. वहीं पैनी कश्यप को भी बराबरी का रोल मिला था, पर उन्हें अपनी एक्टिंग में और अधिक काम करने की जरूरत है.फिल्म में अभिषेक दुहन की एक्टिंग काफी प्रभावी लगी है. इसके अलावा बाकी कलाकारों ने अपने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है.

फिल्म को प्रदीप आरके चौधरी ने इसे डायरेक्ट किया है, वे फिल्म को थोड़ा और एंगेजिंग और फास्ट बना सकते थे, बावजूद इसके फिल्म अपनी कहानी बयां करती है और दर्शकों को इम्प्रेस करेगी. फिल्म के गाने काफी रोमांटिक और भावुक कर देने वाले हैं. खासकर गानों के लिरिक्स काफी शानदार लगे. इसके साथ ही अरमान का किरदार प्यार का सही अर्थ समझाता है.

अगर आपको रोमांटिक लव स्टोरी, फ्रेंडशिप वाली फिल्में पसंद आती हैं तो यह फिल्म आपके लिए हैं. यह फिल्म कई बार आपके अंदर के भाव को जगाने का काम भी करेगी. और उसके बाद आप खुद को फिल्म से जुड़े हुए पाएंगे.

Share Now

\