Prabhas proposed Kriti Sanon: प्रभास ने कृति सेनन को Adipurush के सेट पर किया प्रपोज? फिल्म रिलीज के बाद होगी सगाई?

प्रभास ने कृति सेनन को आदिपुरुष के सेट पर घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था. इस रिश्ते को परिवार की तरफ से भी मंजूरी मिल चुकी है. इंतजार है तो फिल्म की रिलीज का उसके बाद होगी सगाई.

प्रभास, कृति सेनन (Photo Credits: Facebook)

Prabhas proposed Kriti Sanon: कृति सेनन बीते कुछ दिनों से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरों की माने तो कृति सेनन बाहुबली यानी प्रभास को डेट कर रही हैं. इस खबर को उस वक्त तूल मिला जब वरुण धवन ने भी इसी ओर इशारा किया था. अब खबरें हैं कि प्रभास ने कृति को आदिपुरुष के सेट पर प्रपोज किया था और फिल्म की रिलीज के बाद दोनों सगाई करने वाले हैं. Ajay Devgn स्टारर 'दृश्यम 2' का सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर रहा बोलबाला, जानिए फिल्म ने अब तक कितने करोड़ का किया कारोबार

ज्यादातर एक्टर्स की प्रेम कहानी फिल्म के सेट से ही शुरु होती हैं. इसी तरह प्रभास और कृति की प्रेम कहानी की शुरुआत भी ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड फिल्म आदिपुरुष के सेट से शुरु हुई है. प्रभास ने फिल्म के सेट पर ही घुटनों के बल बैठकर कृति को प्रपोज किया था. साथ ही कृति की तरफ से इस रिश्ते को हां थी. खबरों की माने तो दोनों की फैमिली भी आपस में मिली हैं और सभी को यह रिश्ता मंजूर है. कृति और प्रभास को फिल्म आदिपुरुष की रिलीज का इंतजार है, उसके बाद वे अपने रिश्ते में एक कदम और आगे बढ़ेंगे और सगाई करेंगे.

दरअसल प्रभास और कृति के अफेयर को सबसे ज्यादा तूल वरुण धवन के उस कमेंट से मिला जो उन्होंने करण जॉहर के शो में किया था. वरुण ने कहा था कि उनके (कृति सेनन) के दिल में वो बसा है जो इस वक्त मुंबई में नहीं है और दीपिका के साथ शूटिंग कर रहा है. वरुण का इशारा साफ था कि वे प्रभास की बात कर रहे थे. प्रभास ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म के की शूटिंग में व्यस्त हैं. Ira Khan ने अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी से पोस्ट की अपनी Hot Photos, रेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में ढा रही हैं कहर 

Share Now

\