पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक: सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को दिखाई हरी झंडी, रिलीज पर रोक लगाने की याचिका की खारिज
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) स्टारर 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है.
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) स्टारर 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) में सुनवाई हुई. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने अभी तक इस फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि इस बात का निर्णय चुनाव आयोग (Election Commission) को लेना होगा कि फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन करती है कि नहीं.
इससे पहले 8 अप्रैल को भी इस फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कल कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा था कि फिल्म में क्या दर्शाया गया है और उन्हें किस बात पर आपत्ति है. फिल्म को बिना देंखें कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 5 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. अब फिल्म की रिलीज डेट 11 अप्रैल तय की गई है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है.