पीएम मोदी ने दिग्गज अभिनेता डॉ. श्रीराम लागू के निधन पर दी श्रद्धांजलि

डॉ. श्रीराम न केवल हिंदी फिल्मों बल्कि मराठी सिनेमा में भी काफी सक्रीय थे. उन्होंने 100 से भी ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है.

श्रीराम लागू (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता डॉ. श्रीराम लागू (Dr Shriram Lagoo) का कल यानी मंगलवार की शाम निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे 92 वर्ष अभिनेता का पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल (Deenanath Mangeshkar Hospital) में चल रहा था. जहां उनका निधन हो गया. श्रीराम लागू अधिक उम्र होने के कारण कई तरह के रोगों से पीड़ित थे. डॉ. श्रीराम लागू के निधन पर बॉलीवुड के तमाम लोगों ने अपना दुख जाहिर किया. अब पीएम मोदी ने भी दुख जाहिर करते उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर डॉ. श्रीराम लागू को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए उनके काम की तारीफ की और उनके निधन पर शोक जाहिर किया.

डॉ. श्रीराम न केवल हिंदी फिल्मों बल्कि मराठी सिनेमा में भी काफी सक्रीय थे. उन्होंने 100 से भी ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है. साथ ही वो 40 से भी ज्यादा मराठी और गुजराती नाटकों का हिस्सा रह चुके हैं वो अपने नाटकों के लिए काफी पसंद किये जाते थे. 16 नवंबर 1927 को जन्मे श्रीराम लागू  एक कलाकार के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता और ईएनटी सर्जन (ENT Surgeon) भी थे. लेकिन उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा. जिसके चलते 42 साल की उम्र में उन्होंने डॉक्टर का पेशा छोड़ दिया और अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने चलते-चलते, मुकद्दर का सिंकदर, सौतन और लवारिस जैसे कई हिंदी फिल्मों में बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया.

 

Share Now

\