नुसरत भरुचा का ये सॉन्ग देखकर पिता ने पूछा था सवाल, कहा- क्या तुमने ब्रा पहना था? एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने 17 मई, रविवार को अपना 35वां जन्मदिन मनाया. नुसरत अपने बोल्ड फैशन स्टेटमेंट्स से भी इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं. उनकी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' काफी हिट रही और साथ ही इसका गाना 'छोटे छोटे पेग' भी काफी पसंद किया गया.

नुसरत भरुचा (Photo Credits: Youtube)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) ने 17 मई, रविवार को अपना 35वां जन्मदिन मनाया. नुसरत अपने बोल्ड फैशन स्टेटमेंट्स से भी इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं. उनकी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (Sonu Ke Titu Ki Sweety) काफी हिट रही और साथ ही इसका गाना 'छोटे छोटे पेग' (Chote Chote Peg) भी काफी पसंद किया गया. नुसरत ने बताया कि इस गाने में अपने बोल्ड कपड़ों से उन्होंने काफी लोगों का जाने-अजाने में ध्यान आकर्षित किया.

इस गाने में नुसरत काफी हॉट अंदाज में नजर आईं थी. यहां वो सेक्सी ब्रालेट पहनी हुईं थी जिसके साथ उन्होंने एक स्कर्ट पहनी थी जो एक तरफ से काफी रिवीलिंग थी. इसी के साथ उनकी जांघ पर बना टैटू भी साफ देखा जा सकता था. नुसरत ने बताया था कि इसके चलते उनके पिता ने भी उनसे सवाल किया था.

ये भी पढ़ें: जब माधुरी दीक्षित को किस करते वक्त विनोद खन्ना हो गए थे बेकाबू, देखें वीडियो

नुसरत ने पिंकविला को दिए हुए इंटरव्यू में कहा, "मैंने उन्हें (अपने माता-पिता) अपने इस गाने के बारे में नहीं बताया था और डर रहीं थी कि वो क्या कहेंगे. जब ये गाना रिलीज हुआ, मैंने उन्हें नहीं दिखाया था. इसके बाद मैं प्रमोशन्स से वापस लौटी और तब तक गाना रिलीज ही चुका था. मैंने घर आकार देखा तो हमारी बड़ी सी टीवी पर ये गाना लगाकर मेरे पेरेंट्स देख रहे हैं. मैं धीरे से घर में आ रही थी और तब मेरे पिता मेरे पास आ गए और पूछा, "क्या तुमने ब्रा पहना है?"

नुसरत भरुचा (Photo Credits: Youtube)

इसके बाद नुसरत ने जवाब देते हुए कहा, "नहीं, वो ब्रालेट है. उसमें फर्क होता है." इसी के साथ नुसरत की मां ने भी बताया था कि वो अपनी बेटी की जल्द ही शादी करवाना चाहती थी. उन्होंने कहा, "हम कई बार इस बात से नाराज हो जाते हैं कि वो अभी सेटल नहीं होना चाहती हैं. लेकिन वो जल्द ही शादी कर लेंगी इस बात पर हम ध्यान दे रहे हैं. अब तक हमने उन्हें काफी समय दे दिया है."

यहां देखें वो सॉन्ग वीडियो:

बात करें वर्कफ्रंट की तो नुसरत हाल ही में फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आईं थी. अब वो जल्द ही फिल्म 'छलांग' में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी और फिल्म 'हुडदंग' में सनी कौशल के साथ.

Share Now

\