Neha Kakkar Sings Live for Husband Rohanpreet Singh Video: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अपनी शादी में सजाई संगीत की महफिल, रोमांटिक गाना गाते दिखा कपल

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह अब शादीशुदा हो चुके हैं. इस कपल ने शनिवार को पहले गुरुद्वारे में पंजाबी रीति रिवाज से शादी की जिसके बाद लाल जोड़ा पहनकर नेहा ने ट्रेडिशनल इंडियन स्टाइल में रोहनप्रीत से शादी की. शादी समरोह में ये दोनों ही बेहद खूबसूरत स्टाइल में सजे नजर आए. ने

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने की शादी (Photo Credits: Instagram)

Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Wedding Video: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह अब शादीशुदा हो चुके हैं. इस कपल ने शनिवार को पहले गुरुद्वारे में पंजाबी रीति रिवाज से शादी की जिसके बाद लाल जोड़ा पहनकर नेहा ने ट्रेडिशनल इंडियन स्टाइल में रोहनप्रीत से शादी की. शादी समरोह में ये दोनों ही बेहद खूबसूरत स्टाइल में सजे नजर आए. नेहा ने अपनी शादी समारोह में परिवार के साथ मिलकर अपनी गायकी से सभी का जमकर मनोरंजन भी किया. सोशल मीडिया पर इनके वीडियोज भी वायरल हुए हैं जिसमें नेहा और रोहन एक दूसरे के लिए गाना गाते दिखे.

नेहा ने स्टेज पर अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ गाना गाकर अपने पति रोहनप्रीत का मन मोह लिया. इस दौरान रोहन भी काफी खुश नजर आए और उनकी परफॉर्मेंस का भरपूर आनंद लेते दिखे.

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Wedding: दुल्हन बनी नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह को पहनाई वरमाला, देखें इनकी ग्रैंड वेडिंग की ये Photos और Videos

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar And Rohanpreet Singh Mehendi Ceremony: नेहा कक्कड़ ने लगाई रोहनप्रीत सिंह के नाम की मेहंदी, देखे ये शानदार फोटोज

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar Roka Ceremony Video: सिंगर नेहा कक्कड़ करने जा रही हैं शादी, रोहनप्रीत सिंह संग रोका सेरेमनी का वीडियो किया शेयर

इसके बाद रोहन ने भी नेहा के लिए रोमांटिक सॉन्ग गाकर उन्हें इम्प्रेस किया. इन वीडियोज को देखकर पता चलता है कि इस कपल ने शादी समारोह में अपने परिवार के साथ खुलकर एन्जॉय किया तथा इस पल का जश्न मनाया.

नेहा और रोहन की शादी को लेकर काफी खबरें सुनने को मिल रही थी जिसके बाद खुद सिंगर ने अपनी शादी रस्मों की तस्वीरों को शेयर करते हुए इन खबरों पर मुहर लगाई. आखिरकार इन्होंने 24 अक्टूबर को एक दूसरे से शादी कर ली.

Share Now

\