Rohanpreet Singh की एक्स-गर्लफ्रेंड से Neha Kakkar ने कह दी ऐसी बात, सामने आया Video

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कर और रोहनप्रीत की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा ही और दर्शकों को इनकी केमिस्ट्री भी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रीय रहने वाली नेहा अपने मजेदार फोटोज और वीडियोज से अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं और आज उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए रोहनप्रीत की एक्स-गर्लफ्रेंड पर तंज कसा है.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Photo Credits: Instagram)

Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Videos: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा ही और दर्शकों को इनकी केमिस्ट्री भी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रीय रहने वाली नेहा अपने मजेदार फोटोज और वीडियोज से अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं और आज उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए रोहनप्रीत की एक्स-गर्लफ्रेंड पर तंज कसा है. एक्ट्रेस ने अपना हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'एक्स कॉलिंग' (Ex-Calling) पर ये मजेदार वीडियो पोस्ट किया है.

नेहा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "एक्स कॉलिंग? कर तू कॉल फिर बताती हूं. रोहनप्रीत सिंह मुझे ये गाना बेहद पसंद है. नेहूप्रीत रील इट फील इट."इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं और सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल भी हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar Flaunting Baby Bump?: पति रोहनप्रीत सिंह के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दी नेहा कक्कड़

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे देख रहे हैं. नेहा और रोहनप्रीत इसी तरह से अपने दिलचस्प कंटेंट से अपने फैंस का ध्यान आकर्षित करते रहते हैं. बता दें कि इन्होंने पिछले साल अक्टूबर में मोहाली में शादी की थी. इनकी शादी समारोह में कई फिल्म और टीवी जगत के सेलिब्रिटीज भी नजर आए.

Share Now

\