Neha Kakkar की प्रेगनेंसी फोटो निकली पब्लिसिटी स्टंट, अब सामने आई ये सच्चाई

बॉलीवुड सिंगर नेहा ककड़ ने हाल ही में अपने पति रोहनप्रीत सिंह संग अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लौंट करती हुई नजर आईं. फोटो को शेयर करते हुए नेहा ने लोगों को असमंजस में डाल दिया.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड सिंगर नेहा ककड़ ने हाल ही में अपने पति रोहनप्रीत सिंह संग अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लौंट करती हुई नजर आईं. फोटो को शेयर करते हुए नेहा ने लोगों को असमंजस में डाल दिया. फैंस इस बात को पर कयास लगाने लगे कि कहीं नेहा प्रेग्नेंट तो नहीं क्योंकि फोटो में उनका बेबी बंप भी देखा जा सकता है. लेकिन शनिवार को नेहा ने उस फोटो की सच्चाई बताते हुए सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट किया है.

दरअसल, नेहा की वो तस्वीर महज एक पब्लिसिटी स्टंट थी. नेहा ने अपने उसी बेबी बंप वाले फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया लेकिन इस बार वो तस्वीर एक प्रोमो पोस्टर की तरह सजाई हुई थी. नेहा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "ख्याल रख्या कर 22 दिसंबर को." इस म्यूजिक वीडियो में नेहा अपने पति रोहनप्रीत संग नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar Flaunting Baby Bump?: पति रोहनप्रीत सिंह के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दी नेहा कक्कड़

बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो शूटिंग के सेट पर हुई थी. शादी के बैकड्रॉप में सेट किये गए इस म्यूजिक वीडियो को इसी साल शूट किया गया था. इन्होंने अक्टूबर में शादी की थी और इसके बाद हनीमून मनाने दुबई चले गए थे.

सोशल मीडिया पर इन्होंने अपनी हनीमून फोटोज भी शेयर की थी जहां ये दुबई के खूबसूरत लोकेशन पर एक दूसरे की कंपनी में टाइम स्पेंड करते नजर आए थे.

Share Now

\