Urmila Kothare Car Accident: कांदिवली में उर्मिला कानेटकर की कार ने मजदूरों को कुचला, एक की मौत, दूसरा जख्मी; अभिनेत्री भी हुई चोटिल; VIDEO

मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार का मुंबई के कांदिवली में एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में उनकी कार ने दो मजदूरों को कुचल दिया है. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.

(Photo Credits Twitter)

Urmila Kothare Car Accident:  मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार का मुंबई के कांदिवली में एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में उनकी कार ने दो मजदूरों को  कुचल दिया है. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं. हादसे के उर्मिला और उनके ड्राइवर को भी चोट आई है.

 सोशल मीडिया वीडियो वायरल 

घटना के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा स्हैकाट अहै कि कर के आगे के हिस्सा का पचखडे उड़ गए हैं. कार के हालत को देखकर ही पता चलता है कि टक्कर कितना भयावह रहा होगा. यह भी पढ़े: Mumbai Hit and Run: अंधेरी के सहार रोड पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने 78 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मारी, वीडियो आया सामने

उर्मिला कानेटकर की कार ने मजदूरों को कुचला

बीती रात की घटना

घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. उर्मिला बीती रात शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं. तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास काम कर रहे दो मजदूरों को टक्कर मार दी, टक्कर तेज होने की वजह से दोनों मजदूर में एक की मौत हो गई .

हादसे के बाद पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक उर्मिला कानेटकर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हादसे की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कार दुर्घटना के पीछे असली वजह क्या था, और उर्मिला कानेटकर पर कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं.

Share Now

\