MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी की नई पारी, पत्नी साक्षी धोनी संग करेंगे वेब सीरीज का करेंगे निर्माण

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर की एक नई शुरुआत करते हुए पिछले साल प्रोड्यूसर के रूप में फिल्म का निर्माण किया था. अब वो जल्द ही एक पौराणिक साइंस फिक्शन वेब सीरीज का निर्माण करेंगे.

साक्षी धोनी और एमएस धोनी (Photo Credits: Facebook)

MS Dhoni to Produce a Sci-Fi Series: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने करियर की एक नई शुरुआत करते हुए पिछले साल प्रोड्यूसर के रूप में फिल्म का निर्माण किया था. अब वो जल्द ही एक पौराणिक साइंस फिक्शन वेब सीरीज का निर्माण करेंगे. धोनी ने अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी. पिछले साल उन्होंने धोनी एंटरटेनमेंट नाम की अपनी फिल्म कंपनी की शुरुआत की.

इस कंपनी के बैनर तले उन्होंने डोक्यू सीरीज 'रोर ऑफ द लायन' (2019) का निर्माण किया था जिसका निर्माण कबीर खान ने किया था. बताया जा रहा है कि धोनी कि न्यू फिल्म की कहानी असल में एक डेब्यू राइटर की किताब से प्रेरित है जिसे प्रकाशित नहीं किया गया है.

धोनी की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर मौजूद उनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) इस फिल्म के काम में उनका साथ देंगी. ये एक रोमांचक कहानी है जो एक ऐसे रहस्यमयी अघोरी के बारे में जिसे एक हाई-टेक जगह पर कैद करके रखा गया है.

ये भी पढ़ें: MS Dhoni Retires: महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन रहे हैं रणवीर सिंह, ये थ्रोबैक फोटो पोस्ट कर सुनाया क्रिकेटर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

इस अघोरी के पास ऐसे रहस्य है जो प्राचीन काल की सच्चाई को वतर्मान के लोगों के सामने रख सकती है और उनका सही मार्गदर्शन कर सकती है. इस फिल्म को लेकर अब मेकर्स तैयारियों में जुट गए हैं और इसपर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

Share Now

\