Mia Malkova Hot Photos: रामगोपाल वर्मा की फिल्म CLIMAX की हिरोइन मिया मालकोवा अपनी टॉपलेस फोटो से मचा देती है सनसनी, देखिए इस XXX स्टार की सबसे बोल्ड तस्वीरें

रामगोपाल वर्मा और मिया इससे पहले गॉड, सेक्स और ट्रुथ में साथ काम कर चुके हैं. जिसके बाद अब क्लाइमेक्स से धमाल मचाने की तयारी में हैं.

मिया मालकोवा (Image Credit: Instagram)

Mia Malkova Hot and Bold Photos: जब से रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्म क्लाइमेक्स का ट्रेलर सामने आया है. फिल्म की एक्ट्रेस मिया मालकोवा को लेकर लोगों के बीच जमकर क्रेज देखने को मिल रहा हैं. ट्रेलर में इस XXX स्टार के टॉपलेस और न्यूड पोज ने इसे चर्चा में ला दिया है. यही वजह है कि महज 1 दिन में ही इस ट्रेलर को 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन लॉकडाउन के बीच इस एडल्ट स्टार के चर्चे खूब हो रहे हैं.

आपको बता दे कि मिया मालकोवा के सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फॉलोविंग है. मिया को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. तो वहीं मिया भी अपने इंस्टा पर जमकर बोल्ड वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं इंस्टा पर मिया की कुछ बेहद ही बोल्ड फोटोज को. जिसे देखकर उनके फैंस बेहद क्रेजी हो गए थे. यह भी पढ़े: XXX स्टार मिया मालकोवा की फिल्म क्लाइमेक्स के बोल्ड ट्रेलर ने इंटरनेट पर लगाई आग, 24 घंटे में साढ़े 3 लाख लोगों ने देखा 

मिया मालकोवा का सेक्सी पोज 

मिया मालकोवा का अंदाज देख कोई भी दीवाना बन जाए

नर्स बनकर मिया मालकोवा हर बीमारी को दूर करने के लिए हैं तैयार 

मिया मालकोवा इस इस पोज के बारे में क्या कहने.

रामगोपाल वर्मा और मिया इससे पहले गॉड, सेक्स और ट्रुथ में साथ काम कर चुके हैं. जिसके बाद अब क्लाइमेक्स से धमाल मचाने की तयारी में हैं. ऐसे में देखना होगा कि रामगोपाल वर्मा फिल्म क्लाइमेक्स से क्या अपने नाम का डंका एक बार फिर बजा पाते हैं?

Share Now

\