XXX स्टार मिया मालकोवा की क्लाइमेक्स पर सस्पेंस हुआ खत्म, जानिए कैसे और कहां देख सकेंगे ये फिल्म
मिया मालकोवा की इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही थी. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म होने को है.
XXX स्टार मिया मालकोवा (Mia Malkova) की फिल्म क्लाइमेक्स (Climax) को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से चर्चा तेज है. रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) के निर्देशन में बनी इस फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म के टीजर और ट्रेलर तो काफी पहले ही रिलीज हो चुके थे. लेकिन फिल्म कब और कहां रिलीज होगी इसको लेकर सप्सेंस बना हुआ था. लेकिन अब इस सस्पेंस से भी पर्दा उठ गया है. यानी मिया मालकोवा के जलवों से तैयार फिल्म क्लाइमेक्स को अब जल्द ही दर्शक देख सकेंगे. इसका खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने किया है.
दरअसल रामगोपाल वर्मा अपनी फिल्म क्लाइमेक्स को लॉकडाउन के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने जा रहे हैं. ये फिल्म RGVWorld.in/ShreyasET पर रिलीज होने जा रही हैं. जहां फैंस 6 जून को रात 9 बजे से इस फिल्म को स्ट्रीम करके देख सकते हैं. जिसके लिए लोगों को 100 रुपए देने होंगे. यह भी पढ़े: XXX स्टार मिया मालकोवा की फिल्म क्लाइमेक्स का बोल्ड गाना ‘Just Do It Freak Out’ हुआ रिलीज, एक्ट्रेस का हॉट अंदाज एक बार फिर उड़ा देगा सबके होश
मिया मालकोवा की इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही थी. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म होने को है. वेल आपको बता दे कि इससे पहले भी मिया और रामगोपाल वर्मा एक साथ एक डॉक्यूमेंट्री में काम कर चुके हैं. जिसका नाम था गॉड सेक्स और ट्रुथ.