Raksha Bandhan Songs 2022: इस रक्षाबंधन को बनाएं खास, राखी के मौके पर सुनें भाई-बहन पर बेस्ड ये सदाबहार गानें!

स साल रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को देशभर में धूम-धाम से मनाया जाएगा. इस खास मौके पर बहन अपने भाई को लंबी उम्र की कामना करते हुए राखी बांधती हैं और भाई खूबसूरत उपहार के साथ बहन को रक्षा का वचन देता है.

जी म्यूजिक कंपनी-सारेगामापा म्यूजिक (Photo Credits: Youtube)

Raksha Bandhan Songs 2022: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को देशभर में धूम-धाम से मनाया जाएगा. इस खास मौके पर बहन अपने भाई को लंबी उम्र की कामना करते हुए राखी बांधती हैं और भाई खूबसूरत उपहार के साथ बहन को रक्षा का वचन देता है. यह त्योहार हर साल श्रावण की पूर्णिमा दे दिन मनाए जाने का पूराना रिवाज है.

Akshay Kumar और Parineeti Chopra फिल्म 'कैप्सूल गिल' के लिए आए साथ, जसवंत गिल के जीवन पर बेस्ड है फिल्म

यह कल्चर हिंदू धर्म में सदियों से चलता आ रहा है. भाई-बहन का प्यार आपको बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी देखने मिल जाएगा. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षा बंधन भी 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है, जो इसी मुद्दे पर बेस्ड है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक भाई अपनी बहनों की जिम्मेदारी उठाता है और बड़ा भाई होकर भी पहले अपनी बहनों की शादी करने का निर्णय लेता और बाद में अपनी शादी करेगा.

कोई भी कार्यक्रम या त्योहार हो, उसमें म्यूजिक और गानों का अपना एक अलग ही महत्व होता है. बात करें अपने देश की तो हमारा संगीत हमारे देश की संस्कृति की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. रक्षाबंधन का त्योहार हो और गाना-बजाना न हो ऐसे कैसे हो सकता है. तो हम इस खूबसूरत मौके को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आपके लिए लेकर आएं हैं भाई-बहन पर बेस्ड सदाबहार गानों की लिस्ट, जिन्हें आप इस रक्षाबंधन जरूर सुनें.

बहना ने भाई की कलाई से

फूलों का तारों का

भैया मेरे राखी के बंधन

तेरे साथ हूं मैं

राखी धागों का

भाई-बहन को दुनिया का सबसे खूबसूरत जोड़ा बताया गया है. रक्षाबंधन के दिन इसी रिश्ते को सेलिब्रेट करने का अवसर आता है. जब हर भाई की कलाई राखी से सजती है और बहन के हाथ उपहारों से भरे रहते हैं. आप यह त्योहार किस तरह से मनाते हैं, हमें कमेंट्स करके बताएं.

Exclusive - Kiran Rao ने मुझे अपनी आगामी फिल्म 'Laapata Ladies' के लिए किया रिजेक्ट: Aamir Khan

Share Now

\