महेश मांजरेकर की फैमिली फोटो देखकर यूजर ने दी गाली, भड़के एक्टर ने कहा- तुझे कहीं से भी ढूंढ निकालूंगा, अब तू गया
महेश मांजरेकर ने अपने फैंस के साथ फैमिली फोटो शेयर की जिसमें वो अपनी बेटी सई मांजरेकर समेत अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ नजर आए. लेकिन इसका मजा तब किरकिरा हो गया इंटरनेट पर एक यूजर ने इस फोटो पर बेहूदा कमेंट करते हुए उनपर परिवार वालों को गाली दी.
बॉलीवुड के वेटरन एक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने हाल ही में अपने परिवार के साथ मिलकर गुडी पड़वा (Gudi Padwa) के त्यौहार को बेहद खूबसूरत ढंग से सेलिब्रेट किया. ऐसे में महेश ने अपने इस हैप्पी मोमेंट को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक फैमिली फोटो शेयर की. इस फोटो में महेश अपनी बेटी सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) समेत अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ नजर आए. लेकिन इसका मजा तब किरकिरा हो गया इंटरनेट पर एक यूजर ने इस फोटो पर बेहूदा कमेंट करते हुए उनपर परिवार वालों को गाली दी.
महेश ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, "हम एकता के साथ खड़े हैं. आज गुडी पडवा लेकिन कोरोना पर विजय प्राप्त करने के बाद धूमधाम से जश्न मनाएंगे. तब तक घर पर रहें, सुरक्षित रहें, परिवार के साथ रहें और उनके साथ वक्त बिताएं." ये भी पढ़ें" दबंग गर्ल सई मांजरेकर ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, हॉटनेस देखकर फैंस भी हुए बेकाबू
उनकी इस फोटो पर ऋषि शर्मा नाम के एक यूजर ने गंदा कमेंट करते हुए उनके परिवार को गाली दी जिसे देखकर महेश भड़क उठे.
उन्होंने फौरन उसे जवाब देते हुए लिखा, "जिस दिन भी तुम मुझसे मिलोगे तुम डरोगे, बता दूं कि मैं तुम्हें खोज निकालूंगा ऋषि. ये दिन बीतने दो मेरा वादा है, मुझे दुनिया के अंत तक भी जाना पड़ा तो भी तुम्हें ढूंढ निकालूंगा."
महेश के इस कमेंट को पढ़ने के बाद कई सारे ने लोगों पर इसपर कमेंट करते हुए उनका समर्थन किया है. बता दें कि महेश की बेटी सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) ने उनकी पॉपुलर 'दबंग' सीरीज के तीसरे पार्ट 'दबंग 3' (Dabangg 3) से बॉलीवुड में डेब्यू किया.