Kishwer Merchant ने कास्टिंग काउच को लेकर किया खुलासा, रोल के बदले बड़े एक्टर के साथ सोने की रखी गई थी शर्त

किश्वर ने आगे बताया कि मुझे रोल के बदले हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था. लेकिन मैंने इस ऑफर को विनम्रता के साथ ठुकरा दिया और वहां से चली गई.

किश्वर मर्चंट (Image Credit: Instagram)

किश्वर मर्चंट (Kishwer Merchant) आज टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं. ऐसे में अब किश्वर मर्चंट ने खुद को लेकर बड़ा खुलासा किया है. किश्वर ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. इस दौरान उन्हें हीरो के साथ सोने की शर्त रखी गई थी. किश्वर ने एक पोर्टल को दिया अपने इंटरव्यू में कहा कि उनके साथ ये चीजें तब हुई थी जो वो एक मीटिंग के लिए गई थी. लेकिन ये घटना उनके साथ एक ही बार हुई थी. उस दौरान उनकी मम्मी भी साथ में थी.

किश्वर ने आगे बताया कि मुझे रोल के बदले हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था. लेकिन मैंने इस ऑफर को विनम्रता के साथ ठुकरा दिया और वहां से चली गई. लेकिन मैं ये नहीं कहूंगी कि ये हर बार होता है. या फिर ये ऐसा होना आम बात है. दरअसल ऐसी बातें हर इंडस्ट्री में होती है.

इतना ही नहीं किश्वर ने आगे बात करते हुए कहा कि जिस हीरो के साथ उन्हें सोने के लिए कहा गया था कि वो बहुत बड़ा नाम है और उसका प्रोड्यूसर भी काफी बड़ा था. लेकिन फिर मैं टीवी से जुड़ी रही. क्योंकि ये आपको काफी पहचान देता है.

Share Now

\