बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ना केवल अपने अभिनय से बल्कि अपनी खूबसूरती से भी सभी को इम्प्रेस कर देती हैं. हाल ही में रिलीज उनकी फिल्म लक्ष्मी (Laxmii) वैसे तो क्रिटिक्स के कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई. लेकिन डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इस फिल्म ने सबसे ज्यादा यूजर्स जमा करने का रिकॉर्ड जरूर बना दिया. ऐसे में अब कियारा आडवानी एक बार फैंस की जुबान पर छाई हुई है. इसकी वजह है उनका नया फोटो शूट. दरअसल कियारा आडवाणी ने एली मैगजीन के लिए बेहद ही हॉट फोटो शूट करवाया है. जिसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
इस फोटो शूट के लिए कियारा ने कई लुक बदला. कही वो ब्लैक लाइनिंग जम्प शूट में दिखाई दी तो कहनी कियारा सफ़ेद कलर के हॉट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. आप भी देखिए कियारा की ये दिलचस्प तस्वीरें.
ब्लैक जंपशूट में कियारा का हॉट लुक
View this post on Instagram
वाईट हॉट ड्रेस में कियारा किसी को इम्प्रेस कर दे
View this post on Instagram
उफ़ कियारा का ये कातिलाना लुक
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी ने अपनी नई फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग चंडीगढ़ में शुरू कर दी है. जबकि वहीं इंदु की जवानी, शेरशाह और भूल भुलैया 2 में नजर आने जा रही हैं.