लंदन में बहन और परिवार के साथ जन्मदिन मना रही हैं करिश्मा कपूर, शेयर की खास तस्वीर

25 जून 1974 को मुंबई में जन्मी करिश्मा कपूर बचपन से एक्टिंग की दीवानी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म प्रेम कैदी से कदम रखा. लेकिन उनकी पहली सबसे बड़ी हिट फिल्म राजा हिन्दुस्तानी साबित हुई. जिसके बाद उन्होंने दिल तो पागल है, जुबैदा, हीरो नंबर 1 जैसी कई हिट फिल्में दी. करिश्मा कपूर ने अपने करियर में 3 बार फिल्मफेयर का खिताब जीता हैं.

करिश्मा कपूर (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का आज 45वां जन्मदिन (Birthday) है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए करिश्मा कपूर अपने परिवार के सदस्यों के (Family Members) साथ लंदन में मौजूद हैं. जहां पूरा परिवार एक लॉन्ग वेकेशन पर हैं. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) की तस्वीरें होती रही हैं. जिनमें ये सभी इस वेकेशन (Vacation) को एन्जॉय करते दिखाई दिए हैं.

ऐसे में करिश्मा कपूर ने अपने जन्मदिन के मौके पर बहन करीना कपूर खान संग तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों ही बेहद सिंपल लुक में दिखाई दे रहे हैं. करीना कपूर ने जहां पिंक स्वेटर और ब्लू डेनिम पहन रखा था. वहीं करिश्मा ग्रे टी शर्ट और लूज एंकल वाली पैंट पहन रखी थी. इस तस्वीर को शेयर कर करिश्मा ने लिखा #Chill.

वैसे आपको बता दे कि पिछले साल भी करिश्मा कपूर ने अपना जन्मदिन लंदन में भी सेलिब्रेट किया था. जबकि इस बार सैफ अली खान और करीना कपूर दोनों ही लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों की कई तस्वीरें तैमूर संग लंदन के खूबसूरत लोकेशन से सामने आती रही हैं.

बात करें करिश्मा कपूर की तो 25 जून 1974 को मुंबई में जन्मी करिश्मा कपूर बचपन से एक्टिंग की दीवानी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म प्रेम कैदी से कदम रखा. लेकिन उनकी पहली सबसे बड़ी हिट फिल्म राजा हिन्दुस्तानी साबित हुई. जिसके बाद उन्होंने दिल तो पागल है, जुबैदा, हीरो नंबर 1 जैसी कई हिट फिल्में दी. करिश्मा कपूर ने अपने करियर में 3 बार फिल्मफेयर का खिताब जीता हैं. फिलहाल वो फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं.

Share Now

\