Kareena Kapoor Khan ने एयरपोर्ट पर सेल्फी मांगने वाले फैन को किया नजरअंदाज, एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर हो रही है कड़ी आलोचना (Watch Video)
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एयरपोर्ट पर अपने एक फैन को नजरअंदाज किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गय. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर करीना को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
Kareena Kapoor Faces Backlash for Ignoring Fan's Selfie Request: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एयरपोर्ट पर अपने एक फैन को नजरअंदाज किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गय. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर करीना को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वीरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में करीना सफेद स्वेट पहने और धूप के चश्मे के साथ हवाई अड्डे से बाहर निकलते दिख रही हैं. वीडियो क्लिप में एक महिला फैंन को उनके पीछे सेल्फी के लिए जाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, करीना फैन की रिक्वेस्ट को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ती दिख रही हैं. Sara Ali Khan और Vicky Kaushal ने इंदौर में पोहा जलेबी का उठाया लुत्फ, कल रिलीज होगी Zara Hatke Zara Bachke (Watch Video)
जिस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि फैंन के साथ अच्छा नहीं हुआ और उनके बारे में टिप्पणी की. एक यूजर ने कहा कि सबसे रूड हस्ती. जबिक एक अन्य यूजर्स ने लिखा हाउ रूड. इसके अलावा एक अन्य यूजर्स ने टिप्पणी की कि 'नापसंद'. देखें वीडियो:
वहीं एक और अन्य यूजर्स ने लिखा, बहन तेरा कुछ जाएगा नहीं उसमें, एक सेल्फी दे दिया होता तो फैन्स को. Kapil Sharma ने Aamir Khan के साथ शेयर की यादगार तस्वीरें, अविस्मरणीय गेट-टूगेदर के लिए जताया आभार (View Pics)