Kangana Ranaut ने रोहित शर्मा पर कसा तंज, कहा- धोबी का कुत्ता घर का न घाट का
किसानों के आंदोलन के बारे में रिहाना, मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग जैसे इंटरनैशनल सिलेब्स के ट्वीट कर रहे है जिसपर सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे दिग्गजों ने आपत्ती जताई. जिस पर कंगना रनौत ने रोहित शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा धोबी का कुता घर का ना घाट का जैसी बात कर रहे हैं.
कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच चल रही जंग में बॉलीवुड स्टार्स से लेकर हॉलीवुड स्टार्स भी प्रतिक्रिया दे रहे है. इस मामले में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत बेबाक होकर बयानबाजी कर रही हैं. किसानों के आंदोलन के बारे में रिहाना (Rihanna), मिया खलीफा (Mia Khalifa) और ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) जैसे इंटरनैशनल सिलेब्स के ट्वीट कर रहे है जिस पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), रोहित शर्मा, अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे दिग्गजों ने आपत्ती जताई. जिसके बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर निशाना साधते हुए कहा कि वो धोबी का कुता घर का ना घाट का जैसी बात कर रहे हैं.
हॉलीवुड की पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद कृषि आंदोलन की चर्चा दुनियाभर में हो रही हैं. रिहाना के ट्वीट के बाद अजय देवगन, अक्षय कुमार और तापसी पन्नू जैसे स्टार्स ने भारतीय मुद्दों को मुद्दा नहीं बनाने की सलाह दी. साथ ही भारतीय एकता को बनाने रखने के लिए अपील की. वहीं इस मुद्दों पर क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. सचिन तेंदुलकर के साथ साथ रोहित शर्मा ने भी अपनी राय रखते हुए ट्वीट कर लिखा, "भारत हमेशा से मजबूत रहा है जब हम सभी एक साथ खड़े हैं और इसका समाधान खोजना समय की जरूरत है. हमारे किसान हमारे देश की भलाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और मुझे यकीन है कि हर कोई एक समाधान खोजने के लिए अपनी भूमिका निभाएगा." यह भी पढ़े: Kangana Ranaut ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर Nathuram Godse के समर्थन में ट्वीट कर छेड़ी नई बहस
रोहित शर्मा के इस ट्वीट पर कंगना रनौत ने पलटवार करते हुए हिट मैन पर निशाना साधा. कंगना ने ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर रोहित शर्मा को खरी खोटी सुनाई. कंगना ने ट्वीट कर कैप्शन लिखा, "सारे क्रिकेटर्स धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का जैसे क्यों साउंड कर रहे हैं? किसान ऐसे कानूनों के खिलाफ क्यों होंगे जो उनकी भलाई के लिए हैं. ये आतंकी हैं जो बवाल मचा रहे हैं, कह दो ना इतना डर लगता है?" हालांकि कंगना ने यह ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया हैं. लेकिन कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. जिससे कंगना को कड़ी आलोचना का सामना करना पड रहा हैं.
कंगना रनौत और दिलजीत दोसांज के बीच जमकर ट्विटर वॉर देखने मिलने रहा हैं. इन दोनों के ट्वीट सोशल मीडिया पर तहलका मचा देते हैं. वहीं दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट कर कंगना के ट्वीट का जवाब नहीं देने की बात कही हैं.