JNU में छात्रों पर हमले के खिलाफ मुंबई के कार्टर रोड पर प्रदर्शन, अनुराग कश्यप- राहुल बोस, दिया मिर्ज़ा समेत कई फिल्मी सितारे हुए शामिल
जेएनयू हिंसा के विरोध में सड़क पर उतारे फिल्मी सितारे (Photo Credits Twitter)

मुंबई: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में रविवार की शाम नकाबपोश हमलावरों द्वारा छात्रों पर हमले के बाद दिल्ली के साथ- साथ मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर छात्रों ने जहां हाथ में बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन  किया. वहीं बांद्रा के कार्टर रोड (Carter Road, Bandra) में जेएनू हिंसा को लेकर आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में अनुराग कश्यप- राहुल बोस, दिया मिर्ज़ा समेत कई कई फिल्मी सितारे शामिल हुए.

विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले सितारों में नुराग कश्यप- राहुल बोस, दिया मिर्ज़ा के अवाला तापसी पन्नू, निर्देशक अनुभव सिन्हा, अभिनेता राहुल बोस, अभिनेत्री गौहर खान, जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा, निर्देशक वासन बाला, हंसल मेहता, फिल्मकार जोया अख्तर और गीतकार स्वानंद किरकिरे का शामिल हुए. ये सभी सितारे जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले का विरोध करते हुए वंदे मातरम का राष्ट्रगान किया. यह भी पढ़े: JNU हिंसा में मामला FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस बोली- उपद्रियों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन जबरदस्ती कैंपस में घुसे

इन सितारों से पहले आलिया भट्ट, सोनम कपूर अन्य हस्तियों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस हिंसा का विरोध जताया. किसी ने लिखा कि देश में जानवर सुरक्षित रह सकते हैं लेकिन छात्र नहीं, किसी ने कहा इसका कैसे विरोध किया जाए.

बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार रात कुछ नकाबपोश हमलावर घुसे थे, जिनके पास डंडे और लोहे की छड़ थीं. उन्होंने स्टूडेंट्स और टीचर्स की जमकर पिटाई करते हुए कैंपस में जमकर तोड़फोड़ भी की थी. जिसके बाद पूरे दिल्ली में बवाल मच गया. अनन- फानन में पुलिस जरूर घटना स्थल पहुंची लेकिन तब तक हमला करने वाले लोग वहां से भाग चुके थे.