इंटर नेशनल इवेंट के दौरान गोल्डन ड्रेस में जैकलीन फर्नांडीज ने ढाया कहर, देखें तस्वीरें

बी-टाउन में स्टाइल आईकॉन मनाई जाने वाली सोनम कपूर के बाद अगर किसी का नाम आता है तो वो हैं जैकलीन फर्नांडीज, जी हां जैकलीन की गिनती सुपर स्टाइलिश हीरोइनों में होती है. हाल ही में दुबई में हुए एक इंटर नेशनल इवेंट में जैकलीन को इनवाईट किया गया था, इस इवेंट में वो गोल्डन कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, इस ड्रेस में बहुत ही स्टनिंग लग रही थीं.

जैकलीन फर्नांडीज, (Photo Credits: Instagram)

बी-टाउन में स्टाइल आईकॉन सोनम कपूर के बाद अगर किसी का नाम आता है तो वो हैं जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) जी हां जैकलीन की गिनती सुपर स्टाइलिश हीरोइनों में होती है. हाल ही में दुबई में हुए एक इंटर नेशनल इवेंट में जैकलीन को इनवाईट किया गया था, इस इवेंट में वो गोल्डन कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, इस ड्रेस में वो बहुत ही स्टनिंग लग रही थीं, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे उन्होंने पूरी ड्रेस ही सोने को पिघलाकर बनवाई है. सिल्हौट और शोल्डर पफ वाली ड्रेस में जैकलीन काफी खूबसूरत लग रही थी. जैकलीन ने अपने बाल खुले रखे थे, गोल्डन ड्रेस के साथ साथ उन्होंने पूरा मेकअप भी गोल्डन शेड में किया था.

वैसे देखा जाए तो स्टाइल के मामले में एक्पेरिमेंट सब पर काम नहीं करता, लेकिन जैकलीन कुछ भी पहने उन पर काफी सूट होता है और वो हर अटायर को काफी अच्छी तरह से हैंडल करती हैं. इस इवेंट में जैकलीन को चांदनी वहाबी (Chandini Whabi) ने स्टाइल किया था और मेकअप शान मुत्तथिल (Shaan Muttathil) ने किया था. आइए आपको दिखाते हैं जैकलीन की कुछ तस्वीरें

देखें तस्वीरें:

जैकलीन फर्नांडीज, (Photo Credits: Instagram)

लंबे बालों में खूबसूरत लग रही हैं जैकलीन:

जैकलीन फर्नांडीज, (Photo Credits: Instagram)

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन को आखिरी बार एक स्ट्रीटकार रेसिंग गैंग लीडर, 'तारा इन ड्राइव' एक्शन फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी थे. जैकलीन के अपोजिट फिल्म में जिसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput,), विक्रमजीत विर्क (Vikramjeet Virk) और सपना पब्बी (Sapna Pabbi) थे. यह फिल्म 1 नवंबर 2019 को सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.

Share Now

\