Shah Rukh Khan Tarot Card Reading: इन दिनों सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ आर्टिकल्स में यह चर्चा ज़ोरों पर है कि बॉलीवुड के किंग ख़ान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) दिवालिया हो चुके हैं. क्या वाकई करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार के पास अब पैसे नहीं बचे? क्या उन्होंने भारी नुकसान उठाया है? इसी सवाल के जवाब में फेमस एस्ट्रोलॉजर और टारो एक्सपर्ट डॉ. गीतांजलि सक्सेना (Dr. Geetanjali Saxena) ने शाहरुख खान की कुंडली और टारो कार्ड्स के माध्यम से बड़ा दावा किया.
क्या कहते हैं शाहरुख के टारो कार्ड?
डॉ. गीतांजलि ने बातचीत की शुरुआत में ही स्पष्ट किया कि वह पहले शाहरुख खान का ज्योतिषीय डेटा और टारो कार्ड्स की एनर्जी चेक करेंगी. उन्होंने बताया कि शाहरुख के जन्मांक में "2, 11, 95, 27" जैसे नंबरों का प्रभाव है, जिसमें चंद्र और केतु जैसे ग्रहों का मिश्रण दिखाई देता है. इससे यह पता चलता है कि वे अपने काम को लेकर बेहद जुनूनी और समर्पित हैं.
लेकिन, जैसा कि डॉ. गीतांजलि ने बताया, “2 नंबर आमतौर पर धन का नंबर नहीं माना जाता.” शाहरुख को जो भी धन प्राप्त हुआ है, वह "5 और 9" नंबर की वजह से हुआ है. यह संकेत करता है कि उन्होंने जीवन में सफलता और पैसा बाद में पाया — खासकर उम्र के 35 साल के बाद.
क्या शाहरुख खान आर्थिक संकट में हैं?
डॉ. गीतांजलि ने बताया कि टारो कार्ड्स के अनुसार, शाहरुख खान इस समय वाकई में कुछ आर्थिक और कानूनी समस्याओं से जूझ रहे हैं. डॉ. गीतांजलि के शब्दों में, "कार्ड्स हां कह रहे हैं — प्रॉब्लम तो 100 प्रतिशत है, पैसे को लेकर कोई लोन या फाइनेंशियल घाटा ज़रूर है." हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि शाहरुख इस स्थिति से निकलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और हालात पहले से बेहतर हैं.
कौन से कार्ड्स ने खोला राज?
गीतांजलि के मुताबिक टारो कार्ड्स 'Ten of Swords' दर्शाता है कि कोई बड़ा प्रोजेक्ट या निवेश घाटे में चला गया है. साथ ही, 'Six of Swords' नाम का कार्ड यह इशारा करता है कि शाहरुख किसी कानूनी परेशानी से भी गुज़र रहे हैं और वो शायद किसी बदलाव या 'दूरी' की ओर बढ़ रहे हैं — हो सकता है मानसिक, भौगोलिक या करियर से जुड़ा बदलाव.
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से क्या कहता है ग्रहों का खेल?
डॉ. गीतांजलि ने शाहरुख के जन्मपत्र के आधार पर बताया कि इस समय सूर्य पर शनि की छाया है, जिसे ग्रहण माना जाता है. इसके चलते उनके काम में प्रबलता नहीं दिख रही. शुक्र और गुरु जैसे शुभ ग्रह भी कमजोर अवस्था में हैं, जिससे उनकी चमक में थोड़ी कमी आई है.
मन्नत छोड़ने की खबरों में कितनी सच्चाई?
डॉ. गीतांजलि का दावा है कि शाहरुख ने हाल ही में 'मन्नत' (उनका मशहूर बंगला) से दूरी बनाई है या वहां कोई बड़ा बदलाव किया है. यह उनके जीवन में बदलाव की तरफ इशारा करता है.













QuickLY