RIP Irrfan Khan: इरफान खान के दोनों बेटे अयान और बाबिल खान करते हैं ये काम

इरफान के छोटे बेटे अयान ने 7 साल की उम्र में ही हॉलीवुड फिल्म लाइफ ऑफ़ पाई से डेब्यू किया था. उन्होंने इस फिल्म में रवि पटेल का किरदार निभाया था. साथ ही वो बॉलीवुड की फिल्म लाइफ इन मेट्रो, एक दीवाना था में अयान ने भूमिका की थी.

बॉलीवुड Aarti Shejvalkar| �आ अजीब दावा
Close
Search

RIP Irrfan Khan: इरफान खान के दोनों बेटे अयान और बाबिल खान करते हैं ये काम

इरफान के छोटे बेटे अयान ने 7 साल की उम्र में ही हॉलीवुड फिल्म लाइफ ऑफ़ पाई से डेब्यू किया था. उन्होंने इस फिल्म में रवि पटेल का किरदार निभाया था. साथ ही वो बॉलीवुड की फिल्म लाइफ इन मेट्रो, एक दीवाना था में अयान ने भूमिका की थी.

बॉलीवुड Aarti Shejvalkar|
RIP Irrfan Khan: इरफान खान के दोनों बेटे अयान और बाबिल खान करते हैं ये काम
बाबिल खान और इरफान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड का मशहूर सितारा इरफान खान (Irrfan Khan) ने आज कोकिलबेन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. फरवरी 2018 से इरफान कैंसर से लड़ रहे थे. उन्होंने अपना इलाज विदेश में करवाया था. उनकी तबियत धीरे धीरे ठीक भी हो रही थी इसी बीच उन्होंने  फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग भी पूरी की. यह उनकी लास्ट फिल्म रही. मगर मंगलवार को उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. आज सुबह ये सितारा दुनिया छोड़कर चला गया.

इरफान ने अपने करियर की शुरवात टेलीविजन शो से की थी. उनका छोटे पर्दे से लेकर हॉलीवुड का सफ़र संघर्षमय रहा है लेकिन उन्होने बिना किसी गॉड फादर के महज़ अपने हुनर के दम पर इस इंडस्ट्री में शोहरत हासिल की. बता दें कि इरफान के दो बेटे है, बाबिल खान (Babil Khan) और अयान खान (Ayan Khan). वे अपने बेटों को इस इंडस्ट्री में लॉन्च करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते थे. उनका कहना था  उनकी रूचि जिस चीज में है वो वहीं काम करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

Tb

A post shared by Babil Khan (@babil.i.k) on

बात दें कि इरफान के छोटे बेटे अयान ने 7 साल की उम्र में ही हॉलीवुड फिल्म लाइफ ऑफ़ पाई (Life of Pi) से डेब्यू किया था. उन्होंने इस फिल्म में रवि पटेल का किरदार निभाया था. साथ ही वो बॉलीवुड की फिल्म लाइफ इन मेट्रो(Life In A... Metro), एक दीवाना था (Ekk Deewana Tha) में नजर आ चुके हैं.

इरफान ने फिल्म मदारी के स्क्रीनिंग के दौरान अपने बेटे 'अयान' को मीडिया से इंट्रोड्यूस करवाया था तब वे बेहद ही खुश नजर आए थे. अयान ने 2019 में अनफ्रेंड (Unfriends) में भी काम किया था.

इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान लंदन में पढ़ाई कर रहे है. बाबिल ने इरफान की फिल्म 'करीब करीब सिंगल' (Qarib Qarib Singlle) में कैमरा असिस्टंट का काम संभाला था. बाबिल की फोटोग्राफी और गिटार बजाना हॉबी है. उन्हें कैमरा के आगे आना नहीं बल्कि कैमरा के पीछे रहना पसंद है.

 

 

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel