IPL 2020: मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करते दिखे डेविड धवन, वरुण धवन ने शेयर किया खास फोटो
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने पापा डेविड धवन का सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें डेविड धवन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा चौका मारने के बाद खुश होकर तालियां बजाने वाला वीडियो शेयर किया हैं.
आईपीएल (IPL) का 13 वां सीजन शुरू हुआ हैं. आईपीएल के फैंस का लंबे समय का इंताजर ख़त्म हुआ. कल आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस मैच को बॉलीवुड स्टार्स भी एन्जॉय करते नजर आए. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने पापा डेविड धवन (David Dhawan) का सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें डेविड धवन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा चौका मारने के बाद खुश होकर तालियां बजाने वाला वीडियो शेयर किया हैं.
वरुण धवन ने अपने पापा डेविड धवन का वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें डेविड आईपीएल का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं. डेविड की मुस्कराहट देख आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी. इस वीडियो को शेयर कर वरुण ने लिखा, "बेहद खुश. यह सबसे खुशी की बात है कि वह लॉकडाउन में है और यह केवल क्रिकेट की वजह से खुश हैं" वरुण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. वरुण के फैंस कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Punit Pathak Gets Engaged: खतरों के खिलाड़ी 9 के विजेता पुनीत पाठक ने निधि मुनि सिंह की सगाई, वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर दी बधाई
बता दें कि वरुण धवन ने बॉलीवुड में चल रहे भाई- भतीजावाद, स्टार किड्स पर विवाद जिसके चलते सोशल मीडिया से दुरी बना ली थी. लेकिन अपने फैंस के लिए वरुण ने दोबारा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से रूबरू हो रहे हैं. वर्कफ्रंट कि बात करें तो वरुण अपने पापा डेविड धवन निर्देशित फिल्म 'कुली नंबर 1' में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे.