IPL 2020: प्रीति जिंटा ने 20वीं बार कराई कोरोना वायरस की जांच, कहा- मैं COVID-19 टेस्ट क्वीन बन गई हूं, देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों दुबई में मौजूद हैं जहां वो अपनी आईपीइल टीम किंग्स एलेवन पंजाब का मनोबल बढ़ाने पहुंची हैं. कोरोना काल में जहां दुनिया थम सी गई थी वहीं अब चीजें धीरे-धीरे पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही हैं.

प्रीति जिंटा (Photo Credits: Instagram)

IPL 2020: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों दुबई में मौजूद हैं जहां वो अपनी आईपीइल टीम किंग्स एलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) का मनोबल बढ़ाने पहुंची हैं. कोरोना काल में जहां दुनिया थम सी गई थी वहीं अब चीजें धीरे-धीरे पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही हैं. इस स्थिति में आईपीएल का आयोजन हो पाना भी किसी चमत्कार से कम नहीं है. लेकिन इस दौरान इसमें हिस्से लेने वाले सभी लोगों को सुरक्षा के कड़े नियमों का पालन भी करना होता है.

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने हाल ही में 20वीं बार कोरोना वायरस की जांच कराई है और वो अब कोविड-19 क्वीन बन गई हैं. इसी के साथ उन्होंने बायो-बबल में रहने के अपना अनुभव भी शेयर किया है.

आईपीएल के दौरान बीसीआई (BCCI) ने बायो-बबल की सुविधा दी है जिसमें सुरक्षित वातारण में होटल, ट्रेनिंग रूम और अन्य जरुरत की चीजें शामिल हैं. इसमें रहकर आईपीएल में हिस्सा लेने अपने आपको कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सकेंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2020: Salman Khan ने 6 साल पहले KXIP से पूछा था ये सवाल, Preity Zinta की टीम ने अब दिया जवाब!

ये भी पढ़ें: IPL 2020: प्रीति जिंटा के तीसरे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी आई नेगेटिव

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सभी लोग मुझस पूछे कि आईपीएल टीम बायो-बबल में होना जैसा होता ! इसकी शुरुआत होती है 6 दिन क्वारंटाइन, 3-4 दिनों का कोरोना टेस्ट और अपने रूम से बाहर न जाना. KXIP के लिए खास रेस्टोरेंट और जिम और साथ ही आपकी कार में स्टेडियम. ड्राइवर और शेफ भी बायो-बबल में रहते हैं और क्वारंटाइन में रहना होता है. इसलिए ना ही बाहर जाना, बाहर का खाना और बाहरी लोगों से बातचीत. अगर आप मेरी तरह एक फ्री बर्ड हो तो ये थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन फिर ये 2020 है और आप सभी को तारीफ करनी चाहिए कि किस तरह से आईपीएल हो रहा है और वो भी इस महामारी के बीच."

प्रीति ने अंत में लिखा, "मैं बीसीआई, किंग्स इलेवन पंजाब और सोफिटेल दुबई पाम का धनयवाद करती हूं कि उन्होंने इतनी मेहनत से हमें सुरक्षित रखा है."

Share Now

\