SHOCKING: ऋतिक रोशन की बहन सुनैना ने किया कंगना रनौत का समर्थन, ये रही पूरी डिटेल्स

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने हाल ही में एक ट्वीट कर बताया था कि ऋतिक रोशन की बहन सुनैना ने उन्हें और कंगना को मिलने बुलाया था. रंगोली की माने तो सुनैना ऋतिक और कंगना के बीच हुए झगड़े के लिए माफी मांगना चाहती थी. अब सुनैना ने एक ट्वीट कर कहा है कि वह कंगना रनौत का समर्थन करती है.

ऋतिक रोशन, सुनैना रोशन और कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने हाल ही में  एक ट्वीट कर बताया था कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की बहन सुनैना (Sunaina) ने उन्हें और कंगना को मिलने बुलाया था. रंगोली की माने तो सुनैना ऋतिक और कंगना के बीच हुए झगड़े के लिए माफी मांगना चाहती थी. फैन्स के लिए ये बात काफी हैरान करने वाली थी. अब सुनैना के एक ट्वीट को पढ़कर फैन्स दोबारा दंग रह गए हैं. सुनैना ने एक ट्वीट कर कहा है कि वह कंगना रनौत का समर्थन करती है. उन्होंने लिखा कि, "मैं कंगना को पूरी तरह से सपोर्ट करती हूं."

इसके अलावा सुनैना रोशन ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, "नर्क में रहना जारी है. अब मैं थक चुकी हूं." हाल ही में सुनैना ने ये साफ कर दिया था कि वह किसी भी मानसिक बीमारी से नहीं जूझ रही हैं और सभी अफवाहें झूठी हैं. हालांकि, उनका कहना था कि उनके लिये ये समय काफी मुश्किल है मगर उनका परिवार उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़ें:- क्या ऋतिक रोशन ने फैलाई बहन सुनैना के मानसिक रोगी होने की खबर? कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने दिए ये हिंट 

कंगना रनौत ने मुंबई मिरर को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि, "ये सच है कि मैं और सुनैना हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं. वो मेरे साथ टच में है. मैं पारिवारिक मतभेदों का फायदा नहीं उठाना चाहतीं हूं. सुनैना अभी भी मेरी मित्र हैं, लेकिन किसी के बुरे वक्त में मैं उन्हें टारगेट नहीं करूंगी."

Share Now

\