Hrithik Roshan की शर्टलेस फोटो पर आया एक्स-वाइफ Sussanne Khan का दिल, तारीफ में कहा- 21 के लगते हो

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने फैंस को अपनी शानदार पर्सनालिटी का डोज देकर उन्हें एंटरटेन किया. सोशल मीडिया पर ऋतिक ने बीते दिनों अपनी एक शर्टलेस फोटो पोस्ट की है जिसमें वो बेहद हॉट अंदाज में पोज करते हुए नजर आए.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने हाल ही में अपने फैंस को अपनी शानदार पर्सनालिटी का डोज देकर उन्हें एंटरटेन किया. सोशल मीडिया पर ऋतिक ने बीते दिनों अपनी एक शर्टलेस फोटो पोस्ट की है जिसमें वो बेहद हॉट अंदाज में पोज करते हुए नजर आए. ऋतिक अपनी इस फोटो में ब्लैक कैप, काला चश्मा पहने हुए स्टाइलिश अंदाज में पोज करते नजर आए.

एक्टर की इस फोटो को देखने के बाद उनके तमाम फैंस और साथ ही बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज भी इसपर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ करते नजर आए. इतना ही नहीं, ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) भी उनकी इस तस्वीर पर फिदा हो गईं. सुजैन ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, "तुम 21 के दिखते हो."

फोटो में ऋतिक अपनी शानदार बॉडी फ्लौंट करते नजर आए, तस्वीर को देखने के बाद अनिल कपूर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, "हमेशा की तरह मापदंडों को ऊपर ले जाते हुए." गौरतलब है कि ऋतिक और सुजैन अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरों की तारीफ नजर आते हैं. ज्ञात हो कि इन्होंने 2014 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था.

तलाक के बावजूद सुजैन और ऋतिक अपने बेटे रिहान और रिधान के लिए साथ नजर आते हैं और उनका पालन पोषण करते हैं. बात करें वर्कफ्रंट की तो ऋतिक रोशन जल्द ही अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' में सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे. इसके लिए मध्य-जुलाई से मुंबई में शूटिंग शुरू होनी थी लेकीन डेल्टा वायरस के चलते उन्हें इसे स्थगित करना पड़ा है.

Share Now

\