Pashmina Roshan Dancing Video: बेहद ही खूबसूरत है ऋतिक रोशन की ये बहन, डांस वीडियो देख बन जाएंगे फैन
पश्मीना, ऋतिक रोशन के चाचा और म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी हैं. पश्मीना ने एक्टिंग का कोर्स किया है. उन्होंने बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया है.
Pashmina Roshan Dancing Video: बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर ऋतिक रोशन का लुक के माने में कोई सानी नहीं है. उन्हें बॉलीवुड का ग्रीक गॉड भी कहा जाता है. लेकिन रोशन फैमिली में ऋतिक अकेले ही ऐसे स्टार नहीं है जो अपनी खूबसूरती से सबको इम्प्रेस कर दें. बल्कि ऋतिक की तरह ही उनकी कजिन पश्मीना रोशन भी काफी टैलेंटेड और खूबसूरत हैं. जिसकी झलक खुद ऋतिक ने अपने नए पोस्ट से दी है. दरअसल पश्मीना भी ऋतिक रोशन की तरह बॉलीवुड में अपना करियर आजमाना चाहती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रोशन परिवार पश्मीना का बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू चाहती हैं.
ऐसे में ऋतिक रोशन ने पश्मीना के जन्मदिन पर उनका एक डांसिंग वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी के गाने मोहे रंग दो लाल पर परफॉर्म कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा कि तुम स्टार हो मेरी प्यारी पश्मीना. चाहे ऑन स्क्रीन हो या ऑफ. जन्मदिन मुबारक हो. लव यू.
बात अगर पश्मीना की करें तो वो ऋतिक रोशन के चाचा और म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी हैं. पश्मीना ने एक्टिंग का कोर्स किया है. उन्होंने बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया है. वो थियेटर भी कर चुकी हैं. पश्मीना ने नादिरा बब्बर और अभिषेक पांडे जैसे बड़े नामों के संग मिलकर अपने अभिनय को निखार रही हैं.