Hrithik Roshan और Deepika Padukone की दमदार जोड़ी करेंगी फैंस का मनोरंजन, एक्शन थ्रिलर फिल्म की चल रही है प्लानिंग

ऋतिक रोशन ने फिल्म 'वॉर' तो वहीं दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'छपाक' से पिछली बार दर्शकों का मनोरंजन किया था. अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के ये दो टैलेंटेड एक्टर्स अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म में एक साथ नजर आएंगे.

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Facebook)

Hrithik Roshan and Deepika Padukone in Action Thriller Film: ऋतिक रोशन ने फिल्म 'वॉर' तो वहीं दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'छपाक' से पिछली बार दर्शकों का मनोरंजन किया था. अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के ये दो टैलेंटेड एक्टर्स अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक और दीपिका को अपनी आगामी फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया है.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका लंबे समय से ऋतिक के साथ काम करने को लेकर उत्सुक थी. उन्होंने हमेशा से ये सवाल भी किया है कि ऋतिक के साथ फिल्म करने का मौका कब मिलेगा? इसके लिए दीपिका की सिर्फ इतनी शर्त थी कि स्क्रिप्ट दमदार हो ताकि वो उस फिल्म के साथ न्याय कर पाएं. आखिरकार सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) एक ऐसी दिलचस्प कहानी लेकर उनके पास पहुंचे हैं जिसे वो मना नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan Turns 47: अपनी 11वी उंगली को कटवाना चाहते थे ऋतिक रोशन, इस वजह से नहीं कराई सर्जरी!

बताया जा रहा है कि इस एक्शन फिल्म में हम दीपिका और ऋतिक को हैरतंगेज खतरनाक स्टंट करते देखेंगे. इसी के साथ दीपिका का फिल्म में बेहद अहम रोल होगा. आपको याद दिला दें कि इससे पहले फिल्म 'धूम 2' (Dhoom 2) में ऋतिक के अपोजिट में ऐश्वर्या राय एक्शन करती नजर आईं थी. अब काफी समय बाद दीपिका भी कुछ ही अंदाज में इस फिल्म में दिखाई देंगी.
Share Now

\