पूनम पांडे ने अपने गिरफ्तार होने की खबर को बताया 'झूठ', कहा- मैं तो घर बैठे मूवी देख रही थी
पूनम पांडे (Photo Credits: Instagram)

हॉट मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि लॉकडाउन नियम तोड़ने के चलते उन्हें मुंबई की मरीन लाइन्स पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पूनम और उनके एक साथी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनकी बीएमडब्ल्यू कार को भी जब कर लिया है. अब एक्ट्रेस ने खुद को लेकर चल रही इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. पूनम ने कहा कि ये खबरें पूरी तरह से झूठी हैं.

पूनम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी सफाई पेश की है. अपने इस वीडियो में उन्होंने कहा, "हाय दोस्तों, मैंने कल रात को अपनी एक मूवी मैराथन पूरी कर ली है. मैंने बैक टू बैक तीन फिल्में देखी और ये मजेदार थी. मुझे कल रात से ही कॉल्स आ रहे हैं कि मैं गिरफ्तार हो गई हूं. मैंने भी इन खबरों को देखा है और इतना कहना चाहूंगी कि मेरे बारे में ऐसा मत लिखिए. मैं घर पर हूं और स्वस्थ हूं."

ये भी पढ़ें: Poonam Pandey Bold Video: पूनम पांडे ने न्यूड होकर बनाया ‘Dirty Bomb’ वीडियो, लोगों के छूटे पसीने

 

View this post on Instagram

 

Guys I heard I got arrested, While I was having a movie marathon last night.

A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on

आपको बता दें कि पूनम को लेकर बात करते हुए पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक मृत्युंजय हिरेमठ ने पीटीआई से कहा था कि पूनम पांडे और उनके साथ घूम रहे सैम अहमद (46) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 188 तथा राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

लेकिन अब पूनम ने अपने इस वीडियो के जरिए इन खबरों को पूरी तरह से झुटला दिया है. पूनम अपने हॉट और बोल्ड अवतार के चलते सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं.