हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary ने घाघरा गाने से मचाया धमाल, यूट्यूब पर गाने को मिले इतने लाख व्यूज

एक हफ्ते पहले सपना चौधरी का नया गाना घाघरा रिलीज हुआ है. जिसमें एक बार सपना कमाल करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में सपना चौधरी का ना केवल धमाकेदार डांस देखने मिल रहा है. बल्कि वो काफी क्यूट भी लग रही हैं.

हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary ने घाघरा गाने से मचाया धमाल, यूट्यूब पर गाने को मिले इतने लाख व्यूज
सपना चौधरी (Image Credit: YouTube)

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस से महफिल में आग लगाना बखूबी जानती है. उनका दिलफेक डांस फैन्स को दीवाना बना लेता है. यही कारण है लाइव डांस के मामले में सपना चौधरी का कोई मुकाबला नहीं है. यही कारण है कि हर तरफ उनकी पूछ रहती है. फिर चाहे लाइव डांस हो या यूटयूब सपना चौधरी का वीडियो आते ही धमाल मचा देता है. उनके गाने के व्यूज लाखों करोड़ों में होते हैं. सपना चौधरी का ऐसा ही एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनका डांस देखते ही बन रहा है.

दरअसल एक हफ्ते पहले सपना चौधरी का नया गाना घाघरा रिलीज हुआ है. जिसमें एक बार सपना कमाल करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में सपना चौधरी का ना केवल धमाकेदार डांस देखने मिल रहा है. बल्कि वो काफी क्यूट भी लग रही हैं. आप भी देखिये एक्ट्रेस का ये खास गाना.

देसी छोरी बनी सपना चौधरी सचमुच काफी कमाल की लग रही हैं.उनका सुपर सेक्सी अवतार देखते ही बन रहा है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. अब तक यूट्यूब पर 57 लाख से अधिक बार फैंस ने यूट्यूब पर इस गाने को देखा है. महज कुछ दिनों में गाने को मिली ये सफलता सचमुच काबिले तारीफ़ है.


\