Happy Holi 2021: बच्चों के हाथ में होली के गुब्बारे देखकर घबराई Shraddha Kapoor, हाथ जोड़कर कही ये बात
होली का त्योहार आ चूका है और ऐसे में बच्चे भी इसे मनाने की पूरी तैयारी में दिखाई दे रहे हैं. बीते शनिवार को श्रद्धा कपूर जब अपने काम से घर की ओर रवाना हो रही थी तब कुछ शरारती बच्चों ने उन्हें भी होली के गुब्बारों के साथ डराना शुरू कर दिया.
Happy Holi 2021: होली का त्योहार आ चूका है और ऐसे में बच्चे भी इसे मनाने की पूरी तैयारी में दिखाई दे रहे हैं. बीते शनिवार को श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जब अपने काम से घर की ओर रवाना हो रही थी तब कुछ शरारती बच्चों ने उन्हें भी होली के गुब्बारों के साथ डराना शुरू कर दिया. श्रद्धा वाइट शर्ट और जीन्स पहनी हुई नजर आईं. अपने बॉडीगार्ड्स के साथ श्रद्धा फेरी बोट से उतरकार अपनी गाड़ी की ओर जा रही थी जब बच्चों ने 'हैप्पी होली' की आवाज लगाते हुए उन्हें विश किया.
इसपर श्रद्धा ने भी उन्हें पलटकर हैप्पी होली कहा. लेकिन इसके तुरंत बाद बच्चे शरारती मूड में आ गए और उन्हें पानी के गुब्बारों से डराने लगाने. ऐसे में श्रद्धा भी थोड़ी घबरा गई और वहां से बचते हुए निकलने लगी. वहां मौजूद मीडिया फोटोग्राफर्स ने बच्चों को डांटते हुए गुब्बारे फेंकने से मना किया.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा कई बार बच्चों से 'नहीं' कहकर वहां से बचकर निकलती दिखाई दे रही हैं. गौरतलब है कि श्रद्धा हाल ही में मालदीव से लौटी हैं जहां वो अपने पेरेंट्स के साथ वेकेशन मना रही थी.
सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' के लिए हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा भी की गई. इसे बेसी हिंदी फिल्म की केटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है.