100 करोड़ में शामिल हुई अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज, 6 दिन में इतने करोड़ कमाए

अक्षय कुमार और करीना कपूर संग फिल्म कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका है. क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म का अच्छे रिव्यू मिले. जिसके बाद दर्शकों ने इस फिल्म पर जमकर प्यार लुटाया.

अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा अडवाणी और दिलजीत दोसांझ (Photo Credits: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म गुड न्यूज (Good Newwz) ने बॉक्स पर शानदार कमाई करते हुए 6 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली हैं. दरअसल 5 दिन में फिल्म की कमाई 95 करोड़ के करीब पहुंच गई थी. ऐसे में सभी की निगाहें इसके 6 दिन के कारोबार थी. सो कहना गलत नहीं होगा कि 1 जनवरी को फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन दिखाया. क्योंकि अक्षय कुमार की इस फिल्म ने 22 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. जिसके बाद गुड न्यूज की कुल कमाई 117 करोड़ के पार जा चुकी है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ने छठे दिन की इस कमाई को सामने लाया है. तरण के मुताबिक फिल्म बुधवार 22.50 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 117.10 करोड़ हो चुकी है.

वैसे आपको बता दे कि अक्षय कुमार और करीना कपूर संग फिल्म कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका है. क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म का अच्छे रिव्यू मिले. जिसके बाद दर्शकों ने इस फिल्म पर जमकर प्यार लुटाया. यही वजह है कि गुड न्यूज ने 6 दिन में इस इम्प्रेसिव फिगर को छू लिया.

फिल्म की बात करे तो इसकी कहानी 2 ऐसे कपल के बारे में जो IVF के जरिए बच्चे की प्लानिंग करते हैं. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट आ जाता है. जिसके बाद इन दोनों कपल के बीच कैसा भूचाल आता है ये सब कुछ देखने को मिलता है.

Share Now

\