Good Newwz Box Office Collection: 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से महज इतनी दूर है अक्षय कुमार की फिल्म
फिल्म गुड न्यूज ने पांचवे दिन भी दमदार कमाई की है. जिसके चलते अब ये फिल्म 100 करोड़ में शामिल होने के लिए तैयार है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म गुड न्यूज (Good Newwz) का बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉरमेंस जारी है. फिल्म ने पांचवे दिन भी दमदार कमाई की है. जिसके चलते अब ये फिल्म 100 करोड़ में शामिल होने के लिए तैयार है. दरअसल चार दिनों में गुड न्यूज की कमाई 78 करोड़ के पार हो चुकी थी. जिसके बाद फिल्म ने पांचवे दिन भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ने पांचवे दिन की इस कमाई को सामने लाया है. तरण के मुताबिक फिल्म मंगलवार को 16.20 करोड़ रुपए कमाए. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 94.60 करोड़ हो चुकी है. यानी 100 करोड़ में शामिल होने से महज साढ़े 5 करोड़ पीछे. ऐसेमें जाहिर है कि साल 2020 के पहले दिन ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. दरअसल पिछले साल 1 जनवरी को ही रणवीर सिंह की सिंबा भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी. ऐसे में गुड न्यूज के साथ भी ऐसी समानता देखने को मिल रही है.
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय और करीना के साथ दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी मजेदार और दमदार रोल में नजर आए. इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है. फिल्म की कहानी 2 ऐसे कपल के बारे में जिन्हें बच्चा नहीं हो रहा है. ऐसे में दोनों IVF का सहारा लेते हैं लेकिन इसमें एक गड़बड़ी हो जाती है. इसी को थीम बनाकर पूरी फिल्म तैयार की गई है.