Tapas Paul Passes Away: बंगाली एक्टर और TMC के पूर्व सांसद तापस पाल का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस
बंगाल के मशहूर एक्टर एवं तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तापस पाल को दिल का दौरा पड़ने के चलते मुंबई में उनका निधन हो गया. तापस ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली कलाकार के रूप में शुरू की थी. 61 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. 29 सितंबर, 1958 को जन्में तापस को टीएमसी की सीट पर पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा सीट से दो बार जीत हासिल हुई थी.
बंगाल के मशहूर एक्टर एवं तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के पूर्व सांसद तापस पाल (Tapas Pal) को दिल का दौरा पड़ने के चलते मुंबई में उनका निधन (Demise) हो गया. तापस ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली कलाकार के रूप में शुरू की थी. 61 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. 29 सितंबर, 1958 को जन्में तापस को टीएमसी की सीट पर पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा सीट से दो बार जीत हासिल हुई थी. उन्होंने अलिपोर (Alipore) के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में भी जीत हासिल की थी.
बताया जा रहा है कि वो अपनी बेटी से मिलने के बाद मुंबई से कोलकाता जा रहे थे. उस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें छाती में दर्द उठा जिसके बाद उन्हें जुहू स्थित एक अस्पताल ले जाया गया और सुबह 4 बजे उनका निधन हो गया. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वो हृदय संबंधित विकारों से जूझ रहे थे और पिछले दो सालों में वो कई बार अस्पताल के चक्कर लगा चुके थे.
22 साल की उम्र में उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म 'दादर कीर्ति' (1980) से लोकप्रियता हासिल हुई. उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ बॉलीवुड फिल्म 'अबोध' में भी काम किया था.
तापस पाल की पत्नी नंदिनी पॉल इस समय बिग बॉस बांग्ला में प्रतिभागी हैं और उन्हें सोहिनी पॉल नाम की एक बेटी भी है. रोज वैली चित फंड स्कैम (Rose Valley Chit Fund scam) को लेकर सीबीआई (CBI) ने उन्हें दिसंबर, 2016 में गिरफ्तार किया था. उन्हें 13 महीनों के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था.