Flora Saini से लेकर Anveshi Jain तक, वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स दे चुकी ये हसीनाएं, देखें Photos

वेब सीरीज में कई ऐसी हसीनाओं ने काम किया जिनकी पर्सनैलिटी और खूबसूती देखकर लोगों के पसीने छूट गए. अन्वेषी जैन, फ्लोरा सैनी और रानी चटर्जी, ऐसे ही कई नाम है जिन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं से सभी का मन मोह लिया.

बॉलीवुड की हॉट हसीनाएं (Photo Credit: Instagram)

Flora Saini to Anveshi Jain, actresses who gave bold scenes in  web series: पिछले 2 सालों में ओटीटी यानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और वेब शोज देखने को मिले. इंटरनेट पर हर प्रकार से कोंटेक्ट देखने को मिले जिसमें बोल्ड और इरॉटिक कांटेक्ट की भी भारी डिमांड रही. 'गंदी बात' सरिस से लेकर उल्लू ऐप के कई सारे शोज तक, इंटरनेट पर बोल्ड कांटेक्ट की भरमार देखने को मिली. इन फिल्मों ने दर्शकों को एंटरटेन किया बल्कि उन्हें अपने सेक्सी कंटेंट से हैरान कर दिया.

इन वेब सीरीज में कई ऐसी हसीनाओं ने काम किया जिनकी पर्सनैलिटी और खूबसूती देखकर लोगों के पसीने छूट गए. अन्वेषी जैन, फ्लोरा सैनी और रानी चटर्जी जैसे कई नाम है जिन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं से सभी का मन मोह लिया. देखे वेब सीरीज हॉट हसीनाएं-

फ्लोरा सैनी 

अन्वेषी जैन

रानी चटर्जी

त्रिधा चौधरी

कंगना शर्मा

वेब सीरीज में सेक्सी और इंटिमेट सीन्स देने के चलते सोशल मीडिया पर भी इनकी बारी पापुलैरिटी देखने को मिली इंस्टाग्राम पर इनके लाखों में फॉलो वर्ष है जो उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं.

Share Now

\