जावेद अख्तर को रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड मिलने पर बेटे फरहान अख्तर ने ये इमोशनल पोस्ट लिखकर बयां की अपनी खुशी
तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता और मानव विकास और मानवीय मूल्यों के लिए मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर को रिचर्ड डॉकिंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जावेद ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्हें ये पुरस्कार दिया गया है. ऐ
तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता और मानव विकास और मानवीय मूल्यों के लिए मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को रिचर्ड डॉकिंस पुरस्कार (Richard Dawkins Award) से सम्मानित किया गया. जावेद ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्हें ये पुरस्कार दिया गया है. ऐसे में इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें देशभर से लोग बधाई संदेश भेज रहे हैं. इसी बीच उनके बेटे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी अपने पिता की इस कामयाबी पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
फरहान ने अपने पिता जावेद अख्तर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "क्रिटिकल थिंकिंग और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए रिचर्ड डॉकिंस पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई हो पा. बेशक आप इसके पात्र हैं. आप पर बेहद गर्व है."
उनकी इस जीत पर उनकी पत्नी शबाना आजमी (Shabana Azmi) और साथ ही एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Dia Mirza) समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी थी.