गुपचुप तरीके से शादी रचाने वाली एवलिन शर्मा ने फैंस संग शेयर की खुश खबरी, प्रेगेंट हैं एक्ट्रेस
एवलिन ने बताया कि इस समय वो चांद पर होने का एहसास कर रही हैं. इससे अच्छा बर्थडे गिफ्ट कुछ और नहीं हो सकता है. आशा करते है कि अपने बच्चे के साथ वो परिवार और दोस्तों के साथ मिलेंगी.
कुछ महीने पहले एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) ने शादी की फोटो शेयर करके सभी को चौंका दिया था. एवलिन ने अपने खास दोस्त और डेंटल सर्जन तुषान भिंडी (Tushaan Bhindi) से शादी रचाई थी.जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर सभी को चौंकाया है. उन्होंने सभी के साथ गुड न्यूज़ शेयर करते हुए बताया कि वो मां बनने वाली है. इस गुड न्यूज़ के बाद तमाम लोग एवलिन शर्मा पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं. बॉम्बे टाइम्स से बात करते एवलिन ने बताया कि इस समय वो चांद पर होने का एहसास कर रही हैं. इससे अच्छा बर्थडे गिफ्ट कुछ और नहीं हो सकता है. आशा करते है कि अपने बच्चे के साथ वो परिवार और दोस्तों के साथ मिलेंगी. इस समय वो बेहद ही खुश हैं. हालांकि इंसान को हर दिन खुश रहना चाहिए. क्योंकि हर वक्त अहम होता है.
एवलिन ने अपने इस इंटरव्यू में आगे बताया कि वो कोविड के पहले की लाइफ को बहुत मिस करती हैं. फिर चाहे रेड कारपेट पर वॉक करना हो या फिर ट्रेवलिंग करना. उन्हें इंडिया में पहाड़ों पर बिताए दिन बहुत याद आते हैं. वैसे एवलिन और उनके पति तुषान दोनों को नेचर से बेहद ही प्यार है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एवलिन ने अब तक ‘नौटंकी साला’, ‘ये जवानी है दिवानी’, ‘यारियां’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘जैक एंड जिल’ और ‘साहो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.