हार्दिक पांड्या के बयान को ईशा गुप्ता ने बताया गलत, एक्ट्रेस ने दिया यह बड़ा बयान

ईशा गुप्ता म्यूजिक वीडियो 'गेट डर्टी' के म्यूजिक लॉन्च में को ओनर राज कुंद्रा के साथ आई थी, जहां मीडिया ने ईशा को हार्दिक पंड्या की कॉन्ट्रोवर्सी पर सवाल पूछे. ईशा को जब उनकी और हार्दिक की दोस्ती पर सवाल पूछा गया तो ईशा ने पहले सवाल को ही अवॉइड किया.

ईशा गुप्ता और हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Instagram)

ईशा गुप्ता (Esha Gupta) म्यूजिक वीडियो 'गेट डर्टी' के म्यूजिक लॉन्च में को ओनर राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ आई थी, जहां मीडिया ने ईशा को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कॉन्ट्रोवर्सी पर सवाल पूछे. ईशा को जब उनकी और हार्दिक की दोस्ती पर सवाल पूछा गया तो ईशा ने पहले सवाल को ही अवॉइड किया. दोबारा पूछे जाने पर ईशा ने रिपोर्टर से कहा कि, "आप को किसने बोला कि वो मेरे दोस्त है. जिन्होंने बताया आप उन्हीं के पास जाइये और उन्हें सवाल पूछे.  आपको बता दें कि ईशा और हार्दिक की दोस्ती के चर्चे सुर्खियों में थे. वे दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को कमेंट के जरिये अपनी दोस्ती जाहिर कर रहे थे. लेकिन आज ईशा की बातों से ऐसा लग रहा हैं कि ये दो दोस्त अब अजनबी बन गए हैं

जब ईशा से हार्दिक की वुमन वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर सवाल पूछा गया तब ईशा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "औरतों के प्रति जो बयान दिया है वो गलत है. उन्हें पैदा करने वाली भी औरत ही होती है. औरतों को इतने प्रोब्लम होने के बावजूद भी वो बच्चों को संभालकर सब काम करती है." ऐसे शब्दों में ईशा ने हार्दिक के उपर अपना गुस्सा निकाला.

यह भी पढ़ें:-  विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल को लगाई फटकार, भारतीय कप्तान ने टीवी शो में दिए बयान को बताया ''आपत्तिजनक'

आपको बता दें कि हार्दिक और राहुल को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे से वापिस भेजा है. बीसीसीआई  इस बात की जांच करेंगी. गौरतलब है कि ये एपिसोड हॉटस्टार से भी डिलेट कर दिया गया है. लेकिन हर तरफ से हार्दिक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Most Runs in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने बल्ले से किया धमाल! जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Australia vs India, 5th Test Day 3 Live Streaming In India: तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 5th Test Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन के खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Highest Test Run Chase In Sydney: सिडनी में इतिहास रचेगी टीम इंडिया! इस ग्राउंड में कितने रन बचा पाएगा भारत? तीसरे दिन मिल सकता हैं विजेता

\