Emraan Hashmi एक बार फिर दिखाएंगे अपना रोमांटिक अंदाज, सॉन्ग 'लुट गए' में आएंगे नजर
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी आगामी रोमांटिक सिंगल लुट गए टाइटल वाले वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. वीडियो में इमरान के साथ युक्ती थरेजा भी हैं. टी-सीरीज द्वारा समर्थित रोमांटिक सॉन्ग को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है और जुबिन नौटियाल ने गाया है.
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) आगामी रोमांटिक सिंगल लुट गए (Lut Gaye) टाइटल वाले वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. वीडियो में इमरान के साथ युक्ती थरेजा भी हैं. टी-सीरीज द्वारा समर्थित रोमांटिक सॉन्ग को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है और जुबिन नौटियाल ने गाया है.
शुक्रवार को गीत की घोषणा करते हुए इमरान ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, "व्यक्ति के चले जाने पर भी प्यार बना रहता है. उस कहानी को उजागर करें जो लुट गए के माध्यम से लव-टू-डेथ पर वादा करती है. 17 फरवरी को जारी." राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित संगीत वीडियो निश्चित रूप से इमरान हाशमी के प्रशंसकों के लिए काफी खास होगा. यह भी पढ़े: Cirkus: Ranveer Singh ने दिखाया Rohit Shetty का मजेदार साइड,शेयर किया ये दिलचस्प Video
वर्कफ्रंट की बात करे तो इमरान हाशमी सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' में विलेन के किरदार में नजर आनेवाले है.