Arya Banerjee Death: 'डर्टी पिक्चर' एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की हुई मौत, पुलिस को खून से लथपथ मिली लाश
अभिनेत्री आर्या बनर्जी की मौत से बॉलीवुड के गलियारों में सनसनी मच गई है. पुलिस को उनके घर पर उनका शव खून से लथपथ मिला जिसके बाद उनकी लाश को बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Arya Banerjee Death: अभिनेत्री आर्या बनर्जी की मौत से बॉलीवुड के गलियारों में सनसनी मच गई है. पुलिस को उनके घर पर उनका शव खून से लथपथ मिला जिसके बाद उनकी लाश को बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस को अब तक उनकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. वो कोलकाता के जोधपुर पार्क के करीब रहती थी. उसी जगह अपने फ्लैट पर वो मृत पाई गईं.
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, रोज की तरह उनकी नौकरानी शुक्रवार सुबह 10 बजे भी उनके घर काम करने पहुंची थी. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब न आया तो उन्होंने आर्या को फोन किया लेकिन फिर भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.
इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और उनका दरवाजा खोला गया. दरवाजा तोड़ने पर पाया आर्या की लाश खून से सनी पाई गई. उनके कान और नाक से खून बह रहा था और साथ ही उन्होंने उल्टियाँ भी की थी. उनकी मौत किस वजह से हुई इस बात पर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ब्गेज दिया है.
आर्या ने फिल्म 'डर्टी पिक्चर' (Dirty Picture) में विद्या बालन के साथ काम किया था. फिल्म में उनका सीन छोटा था लेकिन काफी अहम था. शकीला के रोल में यहां वो सॉन्ग 'हनीमून की रात' में डांस करती हुई नजर आईं थी. वो फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में भी नजर आ चुकी हैं.