Dilip Kumar Health Update: सोमवार को ICU वार्ड से बाहर आ सकते हैं दिलीप कुमार- Reports
खबर के मुताबिक दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार देखा जा रहा है. ऐसे में उन्हें सोमवार को अस्पताल के ICU वार्ड से शिफ्ट किया जा सकता है.
बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उन्हें अस्पताल के ICU वार्ड में रखा गया है. ऐसे में दिलीप कुमार से जुड़ी एक राहत देने वाली खबर सामने आ रही है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार देखा जा रहा है. ऐसे में उन्हें सोमवार को अस्पताल के ICU वार्ड से शिफ्ट किया जा सकता है. दरअसल दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर नितिन गोखले ने बताया कि उन्हें कल ICU से शिफ्ट किया जाएगा.
इससे पहले जब दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब बताया गया था कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए लाया गया है. हालांकि उन्हें ICU वॉर्ड में रखा गया है. जहां उनकी तबीयत स्थिर बताई गई. इससे पहले सायरा बानो ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था ‘साहब की तबीयत पहले से काफी बेहतर हैं. फिलहाल वो ICU वॉर्ड में हैं. जहां उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है. उनके लिए दुआओं की जरूरत है.
दिलीप कुमार बीते काफी समय से स्वास्थ संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं और इसके चलते अक्सर उन्हें अपस्ताल भी जाना पड़ता है. फिलहाल अस्पताल में उनका रूटीन चेकअप और अन्य चिकित्सीय जांच कराया जा रहा है.
50 साल से भी लंबे फिल्मी सफर में दिलीप कुमार ने तकरीबन 65 फिल्मों में काम किया है. भारतीय सिनेमा इ उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है. 1994 में उन्हें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था.