आदित्य चोपड़ा को OTT पर फिल्में रिलीज करने के लिए मिला 400 करोड़ का ऑफर, प्रोड्यूसर ने लिया ये फैसला

आदित्य चोपड़ा अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने में भरोसा रखते हैं. उनकी चार फिल्में लाइन में हैं जिसमें बंटी बबली 2, शमशेरा, पृथ्वीराज और जयेशभाई जोरदार शामिल है. पिछले 18 महीने से वो इन फिल्मों को रिलीज करने का इंतजार कर रहें हैं.

आदित्य चोपड़ा ( photo credit : Wikimedia Commons)

कोरोना काल में एक तरफ जहां सिनेमाघर मालिकों की हालत खस्ता हो रखी है वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म के बिजनेस में जबरदस्त उछाल आया है. सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित बड़े बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलिज कर रहने हैं. ऐसे में अब खबर है कि बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) को भी ओटीटी (OTT) की तरफ से एक बड़ी डील ऑफर हुई है. जिसे उन्होंने नकार दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेजन प्राइम वीडियो ने आदित्य चोपड़ा संग 4 फिल्मों का करार करने के लिए उन्हें 400 करोड़ का ऑफर दिया. लेकिन प्रोड्यूसर ने उन्हें ऑफर को सीधा नकार दिया.

दरअसल आदित्य चोपड़ा अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने में भरोसा रखते हैं. उनकी चार फिल्में लाइन में हैं जिसमें बंटी बबली 2, शमशेरा, पृथ्वीराज और जयेशभाई जोरदार शामिल है. पिछले 18 महीने से वो इन फिल्मों को रिलीज करने का इंतजार कर रहें हैं. ऐसे में जब उन्हें ओटीटी की तरफ से ये बड़ा ऑफर दिया गया तो उन्होंने इसे चूज करने से मना कर दिया.

रिपोर्ट्स की माने तो आदित्य को कई ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से ऑफर दिया गया था. लेकिन उन्होंने सभी को मना कर दिया. फ़िलहाल देश के कई इलाकों में सिनेमाघर खोल दिए गए हैं लेकिन महाराष्ट्र में अब भी थियेटर्स पूरा तरह से बंद हैं. ऐसे में मेकर्स हिम्मत दिखाकर अपनी फिल्मों को रिलीज कर रहें हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आदित्य चोपड़ा भी जल्द ही अपनी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर सकते हैं.

Share Now

\