दीपराज राणा ने की डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की तारीफ, कहा- सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक हैं

अभिनेता दीपराज राणा (Deepraj Rana) का कहना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक हैं. दोनों ने 'साहब, बीबी और गैंगस्टर' और 'बुलेट राजा' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

दीपराज राणा ने की डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की तारीफ, कहा- सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक हैं
तिग्मांशु धूलिया और (Photo Credit- Twitter)

मुंबई: अभिनेता दीपराज राणा (Deepraj Rana) का कहना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक हैं. दोनों ने 'साहब, बीबी और गैंगस्टर' और 'बुलेट राजा' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. धूलिया के साथ काम करने के अनुभव के बारे में दीपराज ने एक बयान में कहा, "मैंने उनके साथ करीब आधा दर्जन फिल्में की हैं. वह हमारे फिल्म उद्योग के सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक हैं."

दोनों आगामी फिल्म 'मिलन टॉकीज' के लिए एक बार फिर साथ आए हैं. दीपराज ने बताया कि पहले वह गंभीर भूमिकाएं निभाते थे लेकिन इस बार तिग्मांशु ने उन्हें हल्के-फुल्के किस्म का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया है.

यह भी पढ़ें: निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने दिया बड़ा बयान, कहा- आज का समाज नीचे गिरता जा रहा

उन्होंने बताया कि वह कप्तान सिंह की भूमिका में है जो मजेदार किरदार है. 'मिलन टॉकीज' 15 मार्च को रिलीज हो रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

Tandav Row: तांडव के मेकर्स पर भड़की कंगना रनौत, ऐसे जाहिर किया गुस्सा

Tandav Row: निर्माता अली अब्बास जफर ने तांडव विवाद पर मांगी माफी

Tandav Controversy: मुंबई के लिए रवाना हुई यूपी पुलिस की टीम, बढ़ सकती है सैफ अली खान, अली अब्बास जफर और जीशान आयूब की मुश्किलें

Tandav: Amazon Prime Video के अधिकारियों को I&B Ministry ने समन किया जारी

\