दीपिका पादुकोण ने इरफान खान के साथ टेनिस खेलते हुए वीडियो किया शेयर, लिखा- प्लीज लौट आओ
दीपिका ने इरफान के साथ बिताए पलों की इस झलक को दुनिया के सामने लाया. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही दीपिका काफी इमोशनल हो गई. उन्होंने टूटे दिल की इमोजी के साथ लिखा कि प्लीज इरफान लौट आओ.
29 अप्रैल की सुबह जैसी ही ये खबर आई कि टैलेंटेड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया है. इस खबर ने सभी को हिला कर रख दिया. जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर इरफान के निधन पर अपना शोक जाहिर किया. सभी ने इसे एक सुर में इंडस्ट्री बड़ा नुकसान माना है. ऐसे में अब इरफान खान के साथ पीकू (Piku) में काम कर चुकी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक बार फिर इरफान को याद करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. दरअसल दीपिका पादुकोण ने इरफान के साथ सेट पर टेनिस खेलते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही दीपिका इरफान के साथ बिताए इन पलों को यद् कर इमोशनल हो गई.
इरफान और दीपिका की फिल्म पीकू को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ से अच्छी सराहना मिली थी. हाल ही में इस फिल्म ने रिलीज के 5 साल पूरे किये हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी चर्चा देखी गई थी. ऐसे में अब दीपिका ने इरफान के साथ बिताए पलों की इस झलक को दुनिया के सामने लाया. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही दीपिका काफी इमोशनल हो गई. उन्होंने टूटे दिल की इमोजी के साथ लिखा कि प्लीज इरफान लौट आओ.
आपको बता दे कि इससे पहले दीपिका ने इरफान के साथ पीकू के सेट एक फोटो शेयर कर एक लंबी चौड़ी कविता पोस्ट करते हुए इरफान को याद किया था. इसके साथ दीपिका ने लिखा था कि Rest In Peace मेरे प्यारे दोस्त राणा.