Deepika Padukone ने एक्स-बॉयफ्रेंड Ranbir Kapoor संग रखी अपनी नई DP, फैंस बोले- Oh Ma Go Turu Lab

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने आज अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल फोटो को बदलकर एक्स-बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग अपनी नई फोटो रखी.

दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और वायरल मीम (Photo Credits: Instagram)

Deepika Padukone Updates Social Media Photo with Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने आज अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल फोटो को बदलकर एक्स-बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग अपनी नई फोटो रखी. दीपिका द्वारा किये गए इस बदलाव से फैंस भी सरप्राइज्ड रह गए. लेकिन बाद में पता चला कि वो अपनी फिल्म 'तमाशा' (Tamasha) के 5 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं.

तमाशा का निर्देशन इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने किया था और ये 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका रणबीर कपूर के साथ नजर आईं थी. रणबीर यहां एक ऐसा किरदार निभाते दिखे जो कहानियां सुनता है और उनका नाम है वेद. फिल्म में तारा के रोल में नजर आ रही दीपिका उनसे प्यार कर बैठती हैं.

आज अपनी इस फिल्म के 5 साल पूरे होने पर दीपिका ने इस फिल्म से रणबीर कपूर संग अपनी एक फोटो को इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में सेट किया है. साथ ही उन्होंने अपना नाम बदलकर 'तारा' भी लिख दिया है.

दीपिका पादुकोण ने बदली अपनी प्रोफाइल फोटो (Photo Credits: Facebook)

'तमाशा' भले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने में असफल रही है लेकिन दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई है. अब दीपिका के इस नए प्रोफाइल फोटो को देखने के बाद कुछ फैंस उनकी खिंचाई भी करने लगे.

ये भी पढ़ें: 7 Years of Yeh Jawaani Hai Deewani: ये जवानी है दीवानी ने पूरे किये 7 साल, दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर संग फोटोज शेयर करके मनाया जश्न

फेसबुक पर एक यूजर ने उनकी चुटकी लेते हुए लिखा, "ओ माय गॉड ट्रू लब." इसी के साथ कई सारे लोगों ने सवाल करते हुए पूछा कि रणवीर सिंह कहां हैं? इसी के साथ लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या 'तमाशा' का दूसरा पार्ट बनाया जाएगा?

आपो बता दें कि 'तमाशा' के अलावा रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' और 'बचना ए हसीनो' में भी साथ काम किया था. इसके अलावा फिल्म 'रॉकस्टार' के लिए रणबीर इम्तियाज अली संग काम कर चुके हैं.

Share Now

\